April 25, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

भारत में नहीं थम रहा कोरोना का कहर मामले 27 लाख के पार

1 min read

देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या अब 27 लाख 2 हजार 743 हो गई है. सोमवार को संक्रमण के 55079 नए मामले मिले.

24 घंटे में 876 मरीजों ने जान गंवाई है, जबकि 47 हजार 979 लोग ठीक भी हुए हैं. देश में कोरोना मामले बढ़ने की रफ्तार दुनिया में पहले नंबर पर बनी हुई है. अमेरिका और ब्राजील में बीते दिन क्रमश: 40,612 और 23,038 नए मामले आए हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा जानकारी के मुताबिक, देश में अभी कोरोना के 6 लाख 73 हजार 166 एक्टिव केस हैं. कोरोना से अब तक 51 हजार 797 मरीजों की जान जा चुकी है. वहीं, 19 लाख 77 हजार 780 लोग रिकवर हो गए हैं.

सोमवार को सबसे ज्यादा 8493 मरीज महाराष्ट्र में मिले. यहां संक्रमितों की संख्या 6 लाख 4 हजार 358 हो गई है. महाराष्ट्र के बाद आंध्र प्रदेश में 6,780 मामले मिले. आंध्र में संक्रमितों की संख्या 2 लाख 96 हजार 609 हो गई है.

महाराष्ट्र में कोरोना से 24 घंटों के दौरान 228 लोगों की मौत हुई. इसके बाद तमिलनाडु में 120 मरीजों ने जान गंवाई. आंध्र प्रदेश में 82, उत्तर प्रदेश में 66, पश्चिम बंगाल में 45, पंजाब में 50, मध्यप्रदेश में 23, गुजरात में 15, केरल में 13, तेलंगाना में 10 और जम्मू-कश्मीर में 6, दिल्ली में 18, गोवा में 7, त्रिपुरा में 4, पुडुचेरी में 4, मणिपुर में 1, चंडीगढ़ में 1 मरीज की मौत हुई.

दिल्ली में सोमवार को कोरोना के 787 नए केस सामने आए हैं. एक दिन में कोरोना वायरस की चपेट में आने से 18 लोगों की मौत हुई है. पिछले 24 घंटे में 740 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं. दिल्ली में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 4214 हो गई है. अब भी 10852 एक्टिव केस हैं.

महाराष्ट्र में मृतकों की संख्या बढ़कर 20 हजार के पार हो गई. 24 घंटों के दौरान यहां 228 लोगों की मौत हुई. बीएमसी के मुताबिक, मुंबई में रिकवरी रेट 80.37% तक पहुंच गया है, जो देश में दिल्ली (90 प्रतिशत) के बाद सबसे ज्यादा है.

उत्तर प्रदेश में सोमवार शाम कोरोना वायरस से संक्रमण के 4186 नए मामलों की पुष्टि हुई. राज्य में 69 लोगों की कोरोना से मौत भी हुई है. राज्य सरकार के मुताबिक, फिलहाल प्रदेश में 50 हजार 893 केस एक्टिव हैं.

देश के मृत्यु दर और एक्टिव केस रेट में गिरावट हुई है. मृत्यु दर गिर कर 1.91% हो गई. इसके अलावा एक्टिव केस जिनका इलाज चल है उनकी दर भी घट कर 24.90% हो गई है. रिकवरी रेट यानी ठीक होने की दर 73.17% हो गई है. भारत में रिकवरी रेट लगातार बढ़ रहा है.

दुनिया में होने वाली कुल मौतों में 18.83% लोग अमेरिका, 16.93% लोग ब्राजील और 16.65% लोग भारत से होते हैं. अभी भारत में औसतन हर रोज 900 लोगों की जान जा रही है. आंकड़ों से मालूम पड़ता है कि अगर मरने वालों की संख्या इसी तरह बढ़ती रही तो 31 दिसंबर यानी इस साल के अंत तक देश में संक्रमण के चलते 1.74 लाख से ज्यादा लोग जान गंवा देंगे.

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.