December 14, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

क्या अमेरिका-ब्राजील को पीछे छोड़ भारत कोरोना वायरस के मामले में पहले स्थान पर पहुंचा यहां जाने

1 min read

भारत में कोरोना वासरस के संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है. अगस्त में महीने को खत्म होने में अभी 10 दिन बचे हैं जबकि 20 दिनों के अंदर ही अब तक 12 लाख से ज्यादा मरीज सामने आ चुके हैं.

अगस्त में सामने आए कोरोना केस अब तक किसी भी महीने में आए कोरोना के नए केस में सबसे अधिक हैं. गुरुवार को जिस तरह से 70 हजार नए केस सामने आए हैं उसके बाद ये आंकड़े भारत की चिंता बढ़ाने वाले हैं. बता दें कि भारत में कोरोना की रफ्तार दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ती दिखाई दे रही है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोविड-19 के मामले 20 अगस्त तक 12,07,539 हो गए हैं. मंत्रालय के आंकड़ों पर नजर दौड़ाए, तो जुलाई में 11 लाख मामले सामने आए थे, जबकि अगस्त में अभी भी 10 दिन बचे हुए हैं.

दुनियाभर में आने वाले कोरोना केस पर नजर रखने वाली वेबसाइट www.worldometers.info के मुताबिक अमेरिका में 19 अगस्त तक 9,94,863 केस सामने आए थे ज​बकि ब्राजील में 7,94,115 केस सामने आए हैं.

बता दें कि देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 28 लाख को पार कर गया है. अब तक 28 लाख 36 हजार 926 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है. बुधवार को 24 घंटे के अंदर कोरोना के रिकॉर्ड 69 हजार 652 नए मरीज मिले. इसके पहले 12 अगस्त को सबसे ज्यादा 67 हजार 66 मरीज मिले थे. बुधवार को 977 संक्रमितों ने दम तोड़ दिया.

देश में कोविड-19 का पता लगाने के लिए एक दिन में रिकॉर्ड 9,18,470 जांच की गईं और इसी के साथ देश में कोविड-19 की कुल की गई जांचों की संख्या 3.26 करोड़ से ज्यादा हो गई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में लोगों के संक्रमित होने की दर आठ प्रतिशत से नीचे चली गई है. मंत्रालय ने कहा कि जांच की संख्या में लगातार हो रही बढ़ोतरी से संक्रमण की दर में आनुपातिक कमी दर्ज की जा रही है.

महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना वायरस के 14,492 नए मामले सामने आए जो किसी एक दिन का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है. नए केस मिलने के बाद राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 6,43,289 तक पहुंच गई है.

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 326 मरीजों की मौत के साथ ही मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 21,359 हो गई है. गुरुवार को 12,243 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि अब तक 4,59,124 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.