December 12, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा धूपिया आज मना रही अपना 40वां जन्मदिन

1 min read

बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया अपने बेबाकी और धाकड़ मिजाज की वजह से जानी जाती हैं. आज उनका 40वां जन्मदिन है. इस मौके पर हम आपको उनकी लाइफ से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें बता रहे हैं.

नेहा धूपिया ने साल 2002 में फेमिना मिस इंडिया पैजेंट में हिस्सा लिया था. इसके बाद वह मिस इंडिया बनी. वह साल 2002 में हुए मिस यूनिवर्स पैजेंट के टॉप 10 कंटेंस्टेंट में से एक थीं.

Birthday Special: साल 2002 में 'मिस इंडिया' बनी थीं नेहा धूपिया, इस फिल्म से मिली थी पहचान

बहुत कम ही लोग इस बात को जानते हैं कि नेहा धूपिया भारतीय विदेश सेवा में अपना करियर बनाना चाहती थीं. लेकिन उन्होंने अपना फैसला बदला और एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा.

Birthday Special: साल 2002 में 'मिस इंडिया' बनी थीं नेहा धूपिया, इस फिल्म से मिली थी पहचान

नेहा धूपिया ने साल 2003 से बॉलीवुड में फिल्म ‘कयामतः द सिटी अंडर थ्रेट’ से डेब्यू किया. इस फिल्म में उनके अपॉजिट अजय देवगन थे. फिल्म में सुनील भी अहम किरदार में थे.

Birthday Special: साल 2002 में 'मिस इंडिया' बनी थीं नेहा धूपिया, इस फिल्म से मिली थी पहचान

हालांकि नेहा ने साल 2003 में डेब्यू किया लेकिन उन्हें पहचान मिली साल 2004 में आई फिल्म ‘जूली’ से. इसके बाद उन्होंने क्या कूल है हम, शूटआउट एट लोखंडवाला और फंस गए रे ओबामा शानदार परफॉर्मेंस किया.

Birthday Special: साल 2002 में 'मिस इंडिया' बनी थीं नेहा धूपिया, इस फिल्म से मिली थी पहचान

बॉलीवुड के साथ-साथ नेहा धूपिया ने टीवी की दुनिया में कदम रखा. बहुत ही कम लोग जानते है कि नेहा साल 1999 में आए सीरियल ‘राजधानी’ में काम किया था. 15 साल बाद वह रियलिटी शो ‘रोडीज़’ का हिस्सा बनी.

Birthday Special: साल 2002 में 'मिस इंडिया' बनी थीं नेहा धूपिया, इस फिल्म से मिली थी पहचान

नेहा यहीं नहीं रूकीं. नेहा अपने पॉडकास्ट ‘नो फिल्टर नेहा’ के जरिए भी सुर्खियों में रहती हैं. इसके साथ वह वेब सीरीज की दुनिया में कदम रखने की योजना बना रही हैं.

Birthday Special: साल 2002 में 'मिस इंडिया' बनी थीं नेहा धूपिया, इस फिल्म से मिली थी पहचान

बॉलीवुड में सक्सेस के दौरान उनकी मुलाकात अंगद बेदी से हुई. कुछ वक्त तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद साल 2018 में नेहा और अंगद ने शादी की.

Birthday Special: साल 2002 में 'मिस इंडिया' बनी थीं नेहा धूपिया, इस फिल्म से मिली थी पहचान

अब उनकी एक बेटी मेहर भी है. नेहा सोशल मीडिया पर अपनी बेटी के साथ तस्वीरें शेयर करती हैं, लेकिन उन्होंनेसोशल मीडिया पर कभी भी अपनी बेटी की तस्वीर नहीं दिखाई.

Birthday Special: साल 2002 में 'मिस इंडिया' बनी थीं नेहा धूपिया, इस फिल्म से मिली थी पहचान

नेहा ने अपनी लाइफ ने सुपरमॉडल, एक्ट्रेस, टॉक शो, होस्ट और जज की भूमिका निभा चुकी है. और अब एक सुपर मॉम का किरदार भी निभा रही हैं.

Birthday Special: साल 2002 में 'मिस इंडिया' बनी थीं नेहा धूपिया, इस फिल्म से मिली थी पहचान

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.