पी चिदंबरम ने प्रधानमंत्री मोदी के 7 साल पुराने ट्वीट को रिट्वीट करते हुए कसा तंज
1 min readकांग्रेस नेता और पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सात साल पुराने ट्वीट को रिट्वीट करते हुए तंज कसा है. चिदंबरम ने अपने ट्वीट में लिखा मैं भी यही बात कहना चाहता हूं माननीय प्रधानमंत्री जी.
साल 2013 में पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री बनने से अपने ट्वीट में लिखा था भारत की अर्थव्यवस्था मुश्किल में है. युवा को नौकरी चाहिए. अर्थव्यवस्था ठीक करने में ज्यादा समय दें, न कि राजनीति करें. चिदंबरम जी, प्लीज नौकरी देने में फोकस करिए.
बेरोजगारी और गिरती जीडीपी जैसे मुद्दों पर कांग्रेस पार्टी लगातार मोदी सरकार पर हमलावर है. आज ही कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेलवाला ने भी कई ट्वीट करते हुए मोदी सरकार को घेरा.
I have to say the same thing to the Honourable Prime Minister! pic.twitter.com/reNmp84mRu
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) September 2, 2020
सुरजेवाला ने कहा आम आदमी शायद GDP का वित्तीय प्रभाव तो नही जानता, पर यह जरूर समझता है कि मजदूरों के मुंह का निवाला छीनना जुल्म है. लोगों का नंगे पांव चलना और बसों का खाली खड़े रहना पाप है. मंगलयान चलाने वाले देश में एक लड़की का कई सौ किलोमीटर पिता को साइकिल पर ले जाना बेबसी है.