December 22, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

नोएडा पुलिस : लापरवाही बरतने पर दारोगा को किया गया सस्पेंड जाने क्या है मामला

1 min read

नोएडा में एक युवक के लापता होने के मामले में जांच में लापरवाही बरतने पर पुलिस उपायुक्त ने एक उप निरीक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.

पुलिस आयुक्त के मीडिया प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि विशाल यादव के लापता होने की रिपोर्ट थाना सेक्टर 39 में 20 अगस्त को दर्ज की गई थी. उसका शव अट्ठारह अगस्त को थाना बिसरख क्षेत्र में मिला था. थाना बिसरख पुलिस ने शव का अज्ञात मानकर अंतिम संस्कार कर दिया था. इस मामले में मृतक के परिजनों ने उप-निरीक्षक पवन कुमार पर जांच में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए रविवार को थाना सेक्टर 39 के बाहर प्रदर्शन किया था.

Sub Inspector Suspended in case of a Missing Person in NOIDA

मीडिया प्रभारी ने बताया कि इस मामले की जांच सहायक पुलिस आयुक्त द्वारा की गई थी. जांच में पाया गया कि उपनिरीक्षक ने कार्य में लापरवाही बरती, तथा जांच को सही तरीके से नहीं किया. उन्होंने बताया कि जांच के बाद उपनिरीक्षक पवन कुमार को पुलिस उपायुक्त राजेश एस ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.