कानपुर : खाद्य विभाग की टीम ने अवैध हुक्का बार पर की छापेमारी
1 min readइलाहाबाद हाईकोर्ट के बाद भी यूपी के कई जिलों में हुक्का बार संचालित हो रहे है. कानपुर में खाद्य विभाग की टीम ने ऐसे ही अवैध हुक्का बार पर छापेमारी की है. स्वरूप नगर में खाद्य विभाग की टीम ने दो हुक्का बार पर छापा मारा.
टीम ने पहले अरेबियन हुक्का बार मे छापा मारा और भारी मात्रा में हुक्का बरामद किया. इसके बाद टीम ने स्वरूप नगर के द लेजर में छापेमारी की.
खाद्य अधिकारी ने कहा कि यहां अवैध हुक्का बार के संचालन की सूचना मिली थी. यहां जब हमारी टीम पहुंची तो लोग हुक्का पी रहे थे. संचालक पर 8 हजार का जुर्माना लगाया गया है. इसके साथ ही लाइसेंस को निरस्त करने की प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी.
बतादें कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण को देखते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट ने हुक्का बार पर रोक लगाई थी. कोर्ट ने यूपी के चीफ सेक्रेट्री को आदेश दिया है कि वह किसी भी रेस्टोरेंट व कैफे में हुक्का बार चलाने की अनुमति ना दें.
कोर्ट ने इस मामले में टिप्पणी करते हुए कहा था कि अगर हुक्का बार पर फौरन पाबंदी नहीं लगाई गई तो सूबे में कोरोना वायरस का सामुदायिक संक्रमण यानी कम्युनिटी स्प्रेड हो सकता है. कोर्ट ने चीफ सेक्रेट्री से इस आदेश पर अमल कराकर 30 सितंबर तक उसकी रिपोर्ट पेश करने को भी कहा है.