April 18, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

चीनी सेना ने पैंगोंग झील के उत्तर में निर्माण कार्य किया शुरू

1 min read

चीन एक तरफ शान्ति और बातचीत से सीमा विवाद सुलझाने की बातें कर रहा है वहीं उसकी सेना की आक्रामक हरकतें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. लद्दाख में पैंगॉन्ग सो लेक के दक्षिणी इलाके में भारतीय जवानों से मात खाने बाद चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी अब उत्तरी इलाके में अपने सैनिक बढ़ा रही है.

सैटेलाइट इमेज से पता चला है कि चीनी सेना ने यहां नया निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया है और ट्रांसपोर्टेशन के साधन जुटाए जा रहे हैं. हालांकि भारतीय सैनिक इस जगह से दूर नहीं हैं और चीन की हर हरकत पर नजर रख रहे हैं. इस बीच, भारत और चीन की सेना के बीच बुधवार को 4 घंटे तक ब्रिगेड कमांडर लेवल की बातचीत हुई. सहमति बनी है कि दोनों तरफ से कॉर्प्स कमांडर चर्चा करेंगे.

 चीन एक तरफ शान्ति और बातचीत से सीमा विवाद सुलझाने की बातें कर रहा है वहीं उसकी सेना की आक्रामक हरकतें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. लद्दाख में पैंगॉन्ग सो लेक के दक्षिणी इलाके में भारतीय जवानों से मात खाने बाद चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी अब उत्तरी इलाके में अपने सैनिक बढ़ा रही है.

पैंगॉन्ग का उत्तरी इलाका आठ अलग-अलग फिंगर एरिया में बंटा है. भारत का दावा है कि लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) फिंगर आठ से शुरू होती है और फिंगर चार तक जाती है. चीनी सेना एलएसी को नहीं मान रही. चीन के सैनिक फिंगर चार के पास डटे हुए हैं. वे फिंगर पांच से आठ के बीच निर्माण कर रहे हैं.

 पैंगोंग झील के उत्तरी किनारे की तुलना में दक्षिणी किनारे के आसपास की जमीन ज्यादा समतल और चौड़ी है और ये रास्ता लद्दाख और चुशूल घाटी तक भी भारतीय सेना की पहुंच को आसान बनाता है. यह रास्ता जिन पहाड़ों के बीच से होकर गुजरता है उनकी ऊंचाई 16 हजार फीट तक है और अब भारत के सैनिक इन पहाड़ों की ऊंचाई पर मौजूद हैं.

7 सितंबर को दक्षिणी इलाके में चीनी सैनिकों ने भारतीय पोस्ट की तरफ बढ़ने की कोशिश की थी और चेतावनी के तौर पर फायरिंग की थी. यहां पर भारत के सैनिकों ने उन्हें रोक दिया था. इस घटना की तस्वीर भी सामने आई है, जिसमें चीन के सैनिक भाला, रॉड और धारदार हथियार लिए नजर आए.

 सैटेलाइट इमेज से पता चला है कि चीनी सेना ने यहां नया निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया है और ट्रांसपोर्टेशन के साधन जुटाए जा रहे हैं. हालांकि भारतीय सैनिक इस जगह से दूर नहीं हैं और चीन की हर हरकत पर नजर रख रहे हैं. इस बीच, भारत और चीन की सेना के बीच बुधवार को 4 घंटे तक ब्रिगेड कमांडर लेवल की बातचीत हुई. सहमति बनी है कि दोनों तरफ से कॉर्प्स कमांडर चर्चा करेंगे.

भारत ने कहा था कि जब चीनी सैनिकों को उन्होंने अपनी पोस्ट की तरफ आने से रोका तो उन्होंने हवाई फायर भी किए थे. जबकि, इससे पहले चीन कह रहा था कि फायरिंग भारतीय जवानों ने की है. भारतीय जवान इस इलाके की दो अहम चोटियों पर डटे हैं और चीन कई बार भारत को इस पोजिशन से हटाने की कोशिश कर चुका है.

 पैंगॉन्ग का उत्तरी इलाका आठ अलग-अलग फिंगर एरिया में बंटा है. भारत का दावा है कि लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) फिंगर आठ से शुरू होती है और फिंगर चार तक जाती है. चीनी सेना एलएसी को नहीं मान रही. चीन के सैनिक फिंगर चार के पास डटे हुए हैं. वे फिंगर पांच से आठ के बीच निर्माण कर रहे हैं.

सूत्रों के मुताबिक, मंगलवार शाम से पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के जवानों की संख्या बढ़ा दी गई है. वे अपने साथ अधिक साजो-सामान ला रहे हैं. दोनों ओर के सैनिकों के बीच काफी कम दूरी है.

 7 सितंबर को दक्षिणी इलाके में चीनी सैनिकों ने भारतीय पोस्ट की तरफ बढ़ने की कोशिश की थी और चेतावनी के तौर पर फायरिंग की थी. यहां पर भारत के सैनिकों ने उन्हें रोक दिया था. इस घटना की तस्वीर भी सामने आई है, जिसमें चीन के सैनिक भाला, रॉड और धारदार हथियार लिए नजर आए.

पैगोंग झील या पेंगोंग त्सो लद्दाख में भारत-चीन सीमा के विवादित क्षेत्र में स्थित है. यह 4350 मीटर की ऊंचाई पर है और 134 किलोमीटर लंबी लद्दाख से तिब्बत तक फैली हुई है. इस झील का 45 किलोमीटर क्षेत्र भारत में स्थित है, जबकि 90 किलोमीटर क्षेत्र चीन में पड़ता है.

 भारत ने कहा था कि जब चीनी सैनिकों को उन्होंने अपनी पोस्ट की तरफ आने से रोका तो उन्होंने हवाई फायर भी किए थे. जबकि, इससे पहले चीन कह रहा था कि फायरिंग भारतीय जवानों ने की है. भारतीय जवान इस इलाके की दो अहम चोटियों पर डटे हैं और चीन कई बार भारत को इस पोजिशन से हटाने की कोशिश कर चुका है.

लद्दाख में पैंगोंग झील का दक्षिणी हिस्सा अब पूरी तरह से भारत के कब्जे में है. यहां पर कई पहाड़ी चोटियों पर अब भारत का कब्जा हो चुका है. बता दें कि ये सभी इलाके 1962 की जंग में भारत से छिन गए थे. भारत के सैनिक अब पैंगोंग झील के दक्षिणी किनारे पर ऊंची चोटियों पर बैठे हैं, जबकि चीन की सेना निचले इलाकों में है.

 सूत्रों के मुताबिक, मंगलवार शाम से पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के जवानों की संख्या बढ़ा दी गई है. वे अपने साथ अधिक साजो-सामान ला रहे हैं. दोनों ओर के सैनिकों के बीच काफी कम दूरी है. पैगोंग झील या पेंगोंग त्सो लद्दाख में भारत-चीन सीमा के विवादित क्षेत्र में स्थित है. यह 4350 मीटर की ऊंचाई पर है और 134 किलोमीटर लंबी लद्दाख से तिब्बत तक फैली हुई है. इस झील का 45 किलोमीटर क्षेत्र भारत में स्थित है, जबकि 90 किलोमीटर क्षेत्र चीन में पड़ता है.

पैंगोंग झील के उत्तरी किनारे की तुलना में दक्षिणी किनारे के आसपास की जमीन ज्यादा समतल और चौड़ी है और ये रास्ता लद्दाख और चुशूल घाटी तक भी भारतीय सेना की पहुंच को आसान बनाता है.

 लद्दाख में पैंगोंग झील का दक्षिणी हिस्सा अब पूरी तरह से भारत के कब्जे में है. यहां पर कई पहाड़ी चोटियों पर अब भारत का कब्जा हो चुका है. बता दें कि ये सभी इलाके 1962 की जंग में भारत से छिन गए थे. भारत के सैनिक अब पैंगोंग झील के दक्षिणी किनारे पर ऊंची चोटियों पर बैठे हैं, जबकि चीन की सेना निचले इलाकों में है.

यह रास्ता जिन पहाड़ों के बीच से होकर गुजरता है उनकी ऊंचाई 16 हजार फीट तक है और अब भारत के सैनिक इन पहाड़ों की ऊंचाई पर मौजूद हैं.

loading...

You may have missed

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.