May 2, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

उत्तर प्रदेश : राजधानी लखनऊ में हुई कोरोना से सबसे ज्यादा मौतें

1 min read

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 संक्रमित 86 और लोगों की मौत हो गई. इसके अलावा प्रदेश में कोरोना के 6337 नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से बुधवार शाम एक रिपोर्ट जारी की गई है. रिपोर्ट में कहा गया कि कोरोना से एक दिन में 6,476 मरीज ठीक भी हुए हैं. वहीं, प्रदेश में अब तक इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 4690 पहुंच गई है.

कोरोना से सबसे ज्यादा मौतें राजधानी लखनऊ में हुई है. लखनऊ में कोरोना संक्रमित 15 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही कोविड-19 से मौतों के मामले में लखनऊ 554 के आंकड़े के साथ राज्य में शीर्ष पर पहुंच गया है. वहीं, कानपुर में पिछले 24 घंटों के दौरान 14 मरीजों की मौत हो गई है. कानपुर में संक्रमण से हुई मौतों का आंकड़ा 550 पहुंच गया है.

86 more people died from Coronavirus in Uttar Pradesh

गोरखपुर और मेरठ में पांच-पांच, प्रयागराज तथा सहारनपुर में चार-चार, जालौन में तीन, वाराणसी, मुरादाबाद, देवरिया, रामपुर, आगरा, हरदोई, मुजफ्फरनगर, सीतापुर और सुल्तानपुर में दो-दो तथा गाजियाबाद, झांसी, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, मथुरा, पीलीभीत, मैनपुरी, संत कबीर नगर, रायबरेली, फिरोजाबाद, अमरोहा, हापुड़, ललितपुर, शामली, बांदा तथा कानपुर देहात में कोविड-19 संक्रमित एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है.

बुधवार को प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या के मामले में भी लखनऊ टॉप पर रहा. लखनऊ में सबसे ज्यादा 869 नए मामले आए हैं. वहीं, कानपुर नगर में 371, प्रयागराज में 342, गौतमबुद्ध नगर में 223, वाराणसी में 222, गोरखपुर में 202 तथा मेरठ में 200 नए मरीजों का पता लगा है प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 3,30,265 मामले आ चुके हैं. इस वक्त 67,002 लोगों का राज्य के विभिन्न कोविड अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में अब तक 2,58,573 रोगी ठीक हो चुके हैं. मंगलवार को राज्य में डेढ़ लाख से ज्यादा नमूनों की जांच की गई.

loading...

You may have missed

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.