December 17, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

राजधानी मुंबई से सटे भिवंडी में तीन मंजिला इमारत गिरने से लगभग 10 लोगों की मौत

1 min read

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के पास बड़े हादसे की खबर है. मुंबई से सटे भिवंडी में तीन मंजिला इमारत गिर गई है. हादसा सोमवार सुबह हुआ. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई हादसे में अब तक 10 लोगों की मौत की खबर है. स्थानीय लोगों की मदद से कम से कम 20 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. मलबे में दबे बाकी 20 लोगों के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

थाणे नगर निगम के पीआरओ ने बताया कि हादसा सुबह 3 बजकर 20 मिनट पर भिवंडी के पटेल कंपाउंड में हुआ. उस दौरान इमारत के लोग गहरी नींद में थे. अभी तक मलबे से 10 लोगों के शव निकाले गए हैं. मरने वाली की पहचान की जा रही है. बाकी लोगों की तलाश जारी है.

थाणे नगर निगम के पीआरओ के मुताबिक, 1984 में बने जिलानी अपार्टमेंट, मकान नंबर 69 नामक इमारत का आधा हिस्सा देर रात ढह गया. ये इमारत डेंजर लिस्ट में थी. इसे खाली करने के लिए नोटिस भी जारी किया गया था. नोटिस मिलने के बाद कुछ लोग तो यहां से चले गए

Bhiwandi Building Collapse: भिवंडी में 3 मंजिला इमारत गिरी, अब तक 10 लोगों की मौत, 20 के फंसे होने की आशंका

मगर कुछ लोग यहीं रह रहे थे.बताया जाता है कि मुंबई में पिछले दिनों हुई भारी बारिश की वजह से इमारत कमजोर हो चुकी थी. इस इमारत में 21 परिवार रहते थे. एनडीआरएफ की टीम ने सोमवार सुबह मलबे से एक बच्चे को सुरक्षित निकाल लिया.

बता दें कि पिछले महीने महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के महाड में एक पांच मंजिला इमारत गिर गई थी. हादसे में 50 लोग घायल हुए थे, जबकि 5 लोगों की जान गई थी. ये इमारत महज दस साल पुरानी थी.

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.