70 फीट गहरे कुएं में गिरा था ड्राइवर, दो दिन बाद निकला जिंदा
1 min read
रायबरेली । जिले के लालगंज कोतवाली क्षेत्र में दोसड़का गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब लोगों ने करीब 70 फीट गहरे कुएं में गिरे हुए युवक की आवाज सुनी। दरअसल, दो दिन पूर्व डंपर चालक बहार अली की ट्रैक्टर चालक व उसके साथियों के साथ मारपीट हो गयी थी।
जिसके बाद उसे कुएं में फेंक दिया गया। पुलिस व रेस्क्यू टीम ने घंटों मशक्कत के बाद युवक को बाहर निकाला। घायल युवक को एंबुलेंस की मदद से लालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे उचित उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। फिलहाल शक के आधार पर लालगंज पुलिस तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
loading...