बीजेपी सांसद और अभिनेता मनोज तिवारी ने गुप्तेश्वर पांडे को लेकर कही ये बड़ी बात :
1 min readबीजेपी सांसद और अभिनेता मनोज तिवारी ने कहा कि बिहार के पूर्व डीजीपी जैसे लोगों को जन सेवा में आना चाहिए. गौरतलब है कि बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने हाल ही में स्वैच्छित सेवा निवृत्ति ली है. उन्होंने अपनी रिटायरमेंट से पांच महीने पहले ही वीआरएस लिया है. वह जल्द ही सक्रिय राजनीति में आएंगे. इसे लेकर गुप्तेश्वर ने अब तक कई बार संकेत दिए हैं.
उन्होंने कल ही कहा कि वह राजनीति को लोगों की सेवा का सबसे बड़ा मानते हैं. ऐसे में अगर मौका मिला तो वे जरूर चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने बुधवार को सोशल मीडिया के जरिए लोगों से बात की. इस दौरान उन्होंने कहा अगर मौका मिला और इस योग्य समझा गया कि मुझे राजनीति में आना चाहिए तो मैं आ सकता हूं
लेकिन वे लोग निर्णय करेंगे जो हमारी मिट्टी के हैं, बिहार की जनता है और उसमें पहला हक तो बक्सर के लोगों का है जहां मैं पला—बढ़ा हूं उन्होंने कहा, राजनीति में आने का अब मेरा मन हो गया है. अब स्थिति ऐसी बन गई है कि मुझे लगता है कि अब इसमें आ जाना चाहिए.
गौरतलब है कि गुप्तेश्वर पांडे ने भले राजनीति में आने का मन बना लिया हो लेकिन वे कब और कैसे आएंगे इस पर अभी फैसला करेंगे. इसके साथ ही वे किसी पार्टी से चुनाव लडे़ंगे या फिर निर्दलीय के रूप में चुनावी दंगल में आएंगे ये भी अभी वक्त के गर्भ में है. उल्लेखनीय है कि उन्होंने बक्सर में में जेडीयू के जिलाध्यक्ष से औपचारिक मुलाकात की थी. उन्हें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का भी करीबी माना जाता है.