December 18, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

ड्रग को लेकर राखी सावंत बोली स्लिम रहने के लिए एक्टर्स लेते हैं ड्रग

1 min read

इन दिनों बॉलीवुड में ड्रग को लेकर लगातार चर्चा हो रही है. फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारे इस बारे में अपनी राय रख चुके हैं. अब ऐसे में राखी सावंत ने भी इस मुद्दे पर खुल कर बात की है. राखी का कहना है कि एक्टर्स स्लिम रहने के लिए ऐसे ड्रग्स लेते हैं जिससे उन्हें भूख ना लगे. इसके लिए स्टार्स अलग-अलग तरीके के ड्रग्स लेते हैं.

आपको बता दें कि हाल ही में राखी सावंत ने अपने एक इंटरव्यू में ड्रग्स को लेकर चल रहे इंडस्ट्री में बवाल पर बात की है. राखी ने कहा मैं पिछले 15 सालो से इस इंडस्ट्री का हिस्सा हूं. कई लोग चाहे हीरो हो या हीरोइन, ड्रग्स लेते हैं. वो ऐसा अपने ग्लैमर को बनाए रखने के लिए करते हैं.

ड्रग मामले पर राखी सावंत ने खोली जुबान, बोलीं 'ग्लैमर पाने और स्लिम रहने के  लिए स्टार्स लेते हैं ड्रग्स, मुझे भी दिया गया था..' rakhi sawant reveals  stars ...

कुछ लोग नशे के लिए ड्रग्स लेते हैं लेकिन ज्यादातर अपने ग्लैमर को बरकरार रखने के लिए नशा करते हैं. एक्टर्स ज्यादातर वीड लेते हैं जिसकी वजह से भूख नहीं लगती. लड़कियां खुद को स्लिम ट्रिम रखने के लिए ऐसा करती हैं ताकि वो कैमरे के सामने पतली लगे. एक्ट्रेस पर उनके वजन को लेकर प्रेशर होता है. उन्हें डर रहता है कि अगर उनका वजन बढ़ गया तो उन्हें फिल्मों में काम मिलना बंद हो जाएगा.

View this post on Instagram

Stop Talking about Deepika she’s my sweetheart

A post shared by Rakhi Sawant (@rakhisawant2511) on

इतना ही नहीं इस इंटरव्यू में राखी ने अपना एक्सपीरिएंस शेयर करते हुए कहा मैं भी कुछ समय पहले अपने वजन से परेशान थी. उस समय मुझे भी वीड और हैश लेने की सलाह दी गई थी. मुझे कहा गया कि ये बहुत आम है बहुत लोग स्लिम रहने के लिए लेते हैं. लेकिन मैं उस सुझाव से कम्फर्टेबल नहीं थी. ड्रग्स की जगह मैंने योग को चुना. बहुत से स्टार हैं जिन्हें एक्सरसाइज करने का वक्त नहीं मिलता जिसकी वजह से वो लोग शॉर्ट कट लेते हैं जो गलत है.

Deepika Padukone Stuck In Drugs Connection: Industry's 600 crore bet on the  actress | दीपिका पादुकोण पर इंडस्ट्री के 600 करोड़ रुपए का दांव लगा, इनमें  2 फिल्में और 33 ब्रांड ...

हालांकि, राखी ने ये भी कहा कि ये सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री का ही हाल नहीं है ये पूरे देश में चल रहा है. राखी ने आगे कहा कि वैसे में इंडस्ट्री के बहुत से लोगों को जानती हूं जो ड्रग्स लेते हैं लेकिन मुझे उनका नाम लेने का हक नहीं है. मुझे ये समझ नहीं आ रहा है कि लोग सिर्फ बॉलीवुड को ही गटर क्यों बोल रहे हैं. हमें इस बात को स्वीकार करना होगा कि ड्रग्स का सेवन पूरी दुनिया में होता है. मगर बॉलीवुड को ही टारगेट किया जा रहा है.

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.