September 20, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

सीमा पर तनाव,इस बार पाक ने नहीं स्वीकारी भारत की दिवाली मिठाई

1 min read
india pakistan border

अनुच्‍छेद 370 की समाप्ति के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनातनी चरम पर है। फिलहाल तनाव में कमी के आसार भी नहीं हैं। इसका सीधा असर बॉडर पर तैनात भारत-पाक सैन्‍य अधिकारियों की मेल मुलाकात और खुशी के अवसर एक-दूसरे को बधाई देने की परंपराओं पर भी पड़ा है। तनाव का ही नतीजा है कि इस बार दिवाली की मिठाई पाकिस्‍तान ने स्वीकार करने से इनकार कर दिया है। दोनों देशों में गर्मागर्मी के बीच हर साल की तरह दिवाली पर जो बॉर्डर पर मिठाई एक्सचेंज होती है, वह इस बार नहीं हुई है। इसके बदले पाकिस्तान की ओर से बॉर्डर पर सीजफायर का उल्लंघन नियमित रूप से जारी है। इसके जवाब में भारतीय सेना ने एक्शन लिया।

 

प्राटोकोल के मुताबिक हर साल इस्लामाबाद में मौजूद भारतीय हाई कमिशन दिवाली पर सभी अहम दफ्तरों में मिठाई भेजता है। पाकिस्तान की आईएसआई ने पहले प्रोटोकोल का स्वागत करते हुए मिठाई को स्वीकारा लेकिन बाद में उन्हें वापस कर दिया।आईएसआई पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी है और पाकिस्तान की सत्ता-रणनीति में उसका दबदबा है। न सिर्फ इस्लामाबाद में आईएसआई या अन्य अधिकारी बल्कि बॉर्डर पर पाकिस्तानी रेंजर्स ने भी इस बार भारत के द्वारा दी गई मिठाई नहीं स्वीकार की है। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को समाप्‍त किए जाने के बाद से ही दोनों देशों के बीच हालात ठीक नहीं हैं। पाकिस्तान लगातार भारत के खिलाफ भड़काऊ काम कर रहा है।

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.