अक्टूबर के महीने में होने जा रही कई वेब सीरीज रिलीज यहाँ देखे सभी की लिस्ट
1 min readदर्शकों को अक्टूबर के महीने में ‘मिर्ज़ापुर 2’ सीरीज का बेसब्री से इंतज़ार है. अमेजन प्राइम वीडियो की सबसे सफल वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ की रिलीज को करीब डेढ़ साल से ज्यादा का वक्त बीत चुका है
तभी से फैंस इसके दूसरे सीजन का इंतजार कर रहे हैं. अक्टूबर के महीने में वो इंतज़ार भी खत्म होने वाला है. गैंगस्टर ड्रामे से भरपूर ‘मिर्ज़ापुर 2’ अमेज़न प्राइम वीडियो पर 23 अक्टूबर को रिलीज़ होने जा रही है.
बॉलीवुड एक्टर आफताब शिवदसानी के फैंस के लिए एक अच्छी खबर है कि वो अब जल्द ही डिजिटल डेब्यू करने जा रहे हैं और वो एक्शन-क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज ‘पॉइजन 2’ में नजर आने वाले हैं, जिसका प्रोमो रिलीज हो गया है. ये वेब सीरीज ZEE5 पर 16 अक्टूबरको रिलीज होने जा रही हैं. इतना ही नहीं इस सीरीज में आफताब नेगेटिव किरदार में नजर आएंगे.
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने एक ख्वाब 20 साल पहले देखा था और वो अब जाकर पूरा हुआ. सुधीर मिश्रा के साथ काम करने का उनका ख्वाब था और इसे उन्होंने ‘सीरियस मैन’ के साथ पूरा भी कर लिया है. लेकिन ये कहना किन्हीं मायनों में गलत नहीं होगा कि 20 साल के इंतजार का फल मीठा ही निकला है. ‘सीरियस मैन’ इसी नाम से मनु जोसफ की किताब पर आधारित फिल्म है. ‘सीरियस मैन’ नेटफ्लिक्स पर 2 अक्तूबर को रिलीज हौगी.
ज़ी-5 भी इस वक्त लगातार नए ओरिज़नल कंटेंट लेकर आ रहा है. कई बेहतरीन फिल्मों के बीच कुछ अच्छी वेब सीरीज़ ने कोरोना काल में लोगों का मनोरंजन किया है.
इस बीच में कुणाल खेमू और राम कपूर स्टारर वेब सीरीज़ अभय 2 भी रिलीज़ हुई. अक्टूबर के शुरूआती दिनों में एक नई वेब सीरीज़ रिलीज होने वाली है जिसका नाम है ‘एक्सपायरी डेट.’ ये एक थ्रिलर वेब सीरीज़ है. ये 2 अक्टूबर को ज़ी 5 पर रिलीज़ होगी.
फिल्म स्कैम 9 अक्टूबर को सोनी लिव पर रिलीज़ होगी. ये फिल्म एक स्टॉकब्रोकर हर्षद मेहता की कहानी है. साल 2018 में इस प्रोजेक्ट की घोषणा की गई थी और अब ये फिल्म रिलीज़ के लिए तैयार है. अगर आप असल ज़िदगी पर बनी फिल्मों के शौकीन है तो इसे ज़रुर देखें.