September 14, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

खून से सनी मिली महिला की लाश, रेप के बाद हत्या की आशंका

1 min read

बुधवार सुबह कटारा हिल्स थाना क्षेत्र स्थित बर्रई जोड़ हाइवे पर 38 वर्षीय महिला की लाश मिलने से सनसनी फैल गई।महिला के गले,माथे व शरीर के अन्य हिस्सों में चोट के निशान मिले हैं।शार्ट पीएम रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि गला दबाकर महिला की हत्या की गई है।चलती गाड़ी से फेंकने के कारण महिला के माथे व कनपटी पर चोट लगने का अंदेशा जताया जा रहा है।महिला के स्लाइट जमा कर जांच के लिए भेजे गए हैं।

उसकी रिपोर्ट आने के बाद ही बलात्कार की पुष्टि हो सकेगी।पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।पुलिस के मुताबिक मूलरूप से सतलापुर मंडीदीप जिला रायसेन निवासी निधि ठाकुर(38)यहां होशंगाबाद रोड स्थित मिलन रेस्टोरेंट में काम करती थी।करीब आठ साल पहले निधि का अपने पति से तलाक हो चुका था और वह मंडीदीप में अपनी दो बेटियों व एक बेटे के साथ रह रही थी।

वह रेस्टोरेंट जाने के लिए मंगलवार 22 अक्टूबर की सुबह करीब आठ बजे घर से निकली थी।लेकिन उसके बाद वह न तो रेस्टोरेंट ही पहुंच सकी और न ही घर में किसी प्रकार की कोई सूचना अथवा फोन किया।बुधवार 23 अक्टूबर की सुबह करीब साढ़े छह बजे कटारा हिल्स थाना क्षेत्र के बर्रई जोड़ हाइवे पर बालाजी वेयर हाउस के पास मेन रोड पर निधि ठाकुर की लाश पड़ी मिली।महिला के गले,माथे व शरीर के अन्य हिस्सों पर चोट के निशान स्पष्ट दिखाई दे रहे थे।एक राहगीर की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी।

शार्ट पीएम रिपोर्ट में गला दबाकर महिला की हत्या किए जाने की पुष्टि हुई है लेकिन हत्या से पहले दुष्कर्म किए जाने की संभावना की तस्दीक फिलहाल नहीं हो सकी है।विशेष जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा कि हत्या से पहले महिला के साथ दुष्कर्म किया गया है अथवा नहीं।

जानकारी मिली है कि मृतका निधि ठाकुर की कनपटी के पास बाई ओर गहरी चोट का निशान है।ऐसा लगता है कि यह चोट चलती गाड़ी से फेंकने के कारण आई है।अज्ञात हत्यारे की तलाश में फिलहाल पुलिस की टीम घटनास्थल की ओर आनेजाने वाले रास्तों व मंडीदीप के मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने में लगी है।रेस्टोरेंट में साथ काम करने वाले कर्मचारियों से भी पूछताछ की जा रही है।

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.