December 18, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

ड्रग्स को लेकर ट्रोल करने वालों की बोलती बंद की अभिषेक बचचन ने:-

1 min read

अभिनेता अभिषेक बच्चन का नाम भी उन हस्तियों के सहता झुंड चूका है जो ट्रोलिंग का शिकार हो चुके हैं|

Abhishek Bachchan Gives Trolls A Befitting Reply In Drug Case - ड्रग मामले  में सोशल मीडिया पर अभिषेक बच्चन से ट्रोल ने पूछा हैश है क्या? एक्टर ने  मजेदार अंदाज में दिया

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ड्रग एंगल के सामने आने के बाद कई सितारों के नामों का खुलासा हो चुका है

सुशांत मामला: सलमान खान, करण जौहर सहित 8 बॉलीवुड सेलेब्रिटिज को कोर्ट ने  दिया नोटिस, 7 अक्टूबर को होना है पेश ऐसे में सोशल मीडिया पर आए दिन सेलेब्रिटीज को निशाना बनाए जाने का मामला भी सामने आ रहा है और अब अभिनेता अभिषेक बच्चन का नाम भी उन हस्तियों में शामिल हो चुका है| जो इसे लेकर ट्रोलिंग का शिकार हो चुके हैं| अभिनेत्री अभिषेक बच्चन ने हाल ही में एक ट्वीट किया था की जिस पर एक यूजर ने कमेंट किया हैश है क्याकी?

इस पर पलटवार करते हुए अभिषेक बच्चन ने लिखा ‘नहीं, सॉरी आप ऐसा न करें लेकिन मैं आपकी मदद के लिए तैयार हूं मैं मुंबई पुलिस से आपका परिचय करा सकता हूं और मुझे यकीन है कि आपकी जरूरतों के बारे में जानने में उन्हें बेहद खुशी होगी और वे आपकी मदद भी जरूर करेंगे|

Abhishek Bachchan Asked By A Troll If He Smokes 'Hash'; Actor Replied |  ट्रोलर ने अभिषेक बच्चन से पूछा ड्रग्स है क्या, एक्टर ने करारा जवाब देते हुए  ट्विटर पर लिखा, तुम्हें ...

एक अन्य यूजर ने उनसे पूछा कि साल 2008 में आई फिल्म ‘द्रोण’

Abhishek Bachchan on Drona 12 साल बाद अभिषेक बच्चन ने बयां किया दर्द,  द्रोणा के बाद फिल्मों से कर दिए गए थे बाहर Abhishek Bachchan Reveals He did  not get work Afterकी असफलता के बाद उन्हें अपनी अगली फिल्म में काम करने का मौका कैसे मिला इस पर अभिषेक बच्चन ने कहा की मैंने कुछ नहीं किया है कुछ फिल्मों में से मुझे निकाल दिया गया और किसी फिल्म में कास्ट होना काफी मुश्किल हो गया लेकिन हम उम्मीदों के सहारे जीते हैं और कोशिश करते रहते और अपने लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में काम करते रहते हैं आपको हर दिन उठकर खुद के लिए लड़ना होता जिंदगी में कुछ भी आसानी से नहीं मिलता है सब कुछ जब तक जीवन है संघर्ष करना ही होगा|

हालांकि यह पहली बार नहीं हुआ है अभिषेक बच्चन ने सोशल मीडिया पर ट्रोल होने वाली नामी हस्तियों में सबसे आगे हैं इससे पहले भी अभिषेक को कई बार ट्विटर पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा

अभिषेक बच्चन के लिए 8 साल की बच्ची ने की दुआ, एक्टर ने खुश होकर लुटाया  प्यार | bollywood - News in Hindi - हिंदी न्यूज़, समाचार, लेटेस्ट-ब्रेकिंग  न्यूज़ ...है| एक बार उन्हें कोरोना पॉजिटिव होने के कारण यूजर ने ट्रोल करने की कोशिश की हालांकि उनका जवाब सुनकर लड़की ने अपने ट्वीट डिलीट कर दिए था|

 

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.