जबलपुर रेलवे स्टेशन पर मिले हवाला के एक करोड़ 27 लाख रुपए:-
1 min readपाटलिपुत्र से मुंबई जाने वाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस में गुरुवार रात सवार यात्री के बैग से जीआरपी ने एक करोड़ 27 लाख नगद बरामद किए, इसके साथ कई किलो चांदी भी बरामद की। जानकारी के मुताबिक जीआरपी एसपी एसके जैन ने बताया कि कि हमें कई दिनों से खबर मिल रही थी कि हवाला का पैसा जबलपुर से मुंबई जा रहा है। इस वजह से स्टेशन पर सख्त चेकिंग लगाई गई थी। ट्रेन में जांच के दौरान एसी 2 कोच में सवार यात्री के बैग की तलाशी ली गई।
बैग में कपड़ों के नीचे तकरीबन 254 गड्डी 500 के नोट की बरामद हुई और कई किलो चांदी मिली है। जिसकी जांच चल रही है। इसकी जानकारी इनकम टैक्स अधिकारी को दी गई है। बताया जाता है कि जबलपुर से मुंबई ले जा रहा पैसा अशोक चौधरी का है जो जबलपुर में सराफा का व्यवसाय करते हैं। आरोपित के पास से नकदी बरामद की गई है, वह एक मात्र कर्मचारी है जो राजस्थान के पाली का रहने वाला है, जीआरपी हर स्तर पर जांच में जुट गई है।\