December 15, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

लालच करने वालों के लिए सबक है अमिताभ बच्चन की यह फिल्म गुलाओ सीताबो :-

1 min read

अमिताभ बच्चन हो या आयुष्मान खुराना सब एक से एक लालची हैं। लालच की यह कहानी लखनऊ में फिल्माई गई है। जूही चतुर्वेदी ने इसे लिखा है और ठीक-ठाक लिखा है। इस तरह की फिल्मों से आप जो उम्मीद करते हैं वो सब यहां पूरी होती हैं। ओ टी टी प्लेटफार्म पर वैसे भी इतना साफ – सुथरा कंटेंट मिलता कहां है। गुलाबो सिताबो भी ऐसी है कि परिवार के साथ बैठकर लॉकडाउन में दो घंटे गुजारे जा सकते हैं। हां, अगर मामला टॉकीज जाकर इसे देखने का होता तो जरूर एक बार सोचना पड़ता। घर बैठे मिल रही है तो इसे देखने में कोई बुराई नहीं।

Gulabo sitabo review- 200 देशों में 15 भाषाओं के साथ Gulabo Sitabo रिलीज,  लोगों को भायी मिर्जा-बांके की नोकझोंक

प्राइम वीडियो पर यह शुक्रवार को रिलीज हुई है। शुजीत सरकार इसके निर्देशक हैं। शुजीत को कहानी कहना आता है और वो दर्शक को वाकई वो हिस्सा ही दिखाते हैं जो उसके लिए उस वक्त जानना जरूरी होता है। धीर-धीरे परते खोलते जाते हैं और फिर आखिरी परत में कभी राज होते हैं तो कभी इंसानी भावनाएं।

Gulabo Sitabo' Review: Amitabh Bachchan-Ayushmann Khurrana's greedy war is  dark with a tragic twist | 'Gulabo Sitabo' Review: दिन में सपना देखने वाले  दो शेखचिल्लियों की कहानी | Hindi News, फिल्म रिव्यू

शुरुआत में तो यह कहानी बरसों से टिके किराएदार और बूढ़े मकान मालिक की जान पड़ती है। आगे बढ़ती है तो यह इंसानी फितरतों पर फोकस हो जाती है। सभी एक ही नाव पर सवार नजर आने लगते हैं। मजेदार किस्से इसे आगे बढ़ाते रहते हैं और जोरदार कलाकार भी।

गुलाबो सिताबो (2020): फिल्म समीक्षा - MustFrills

आयुष्मान और अमिताभ की लड़ाई तो इस फिल्म में मन लगाए ही रखती है, कुछ मजेदार किरदार और हैं। इन्हें भी काफी जगह मिली है। अमिताभ के सीन इस किरदार के बारे में हर बार कुछ नया सामने लाते हैं और एक्टर ने भी बढ़िया किया है। इतने भारी मेकअप में उनकी शक्ल तो नहीं दिखती हैं लेकिन हरकतें जरूर समझ आ जाती हैं।

आयुष्मान खुराना ने भी अपने बोलने का अंदाज इस फिल्म के लिए बदला। इतनी गरीबी उन्होंने ‘दम लगा के हईशा’ भी नहीं देखी थी। गरीब के रोल में वो जमते हैं। वैसे इस फिल्म में वो कम देर के लिए हैं। हीरोइन कोई है नहीं।

See 'Gulabo Sitabo' first, see these funny pictures of film shooting | 'Gulabo  Sitabo' देखने से पहले, देखें फिल्म की शूटिंग की ये मजेदार तस्वीरें | Hindi  News,

गाने नाम को हैं और बैकग्राउंड में चलते हैं। भाषा शुद्ध देसी है जिसे समझने के लिए कानों को ट्यून करना पड़ता है। इस लॉकडाउन में वीकेंड इसके नाम किया जा सकता है।

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.