September 25, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

अटल टनल : 10 साल में बनकर तैयार हुई दुनिया की सबसे लंबी सुरंग, जानिए 10 खास बातें:-

1 min read

दुनिया की सबसे लंबी सुरंग अटल सुरंग बनकर तैयार हो गई। आज पीएम मोदी मनीला को लेह से जोड़ने वाली इस सुरंग का उद्घाटन करेंगे। जानिए 10 खास बातें-9.2 किमी लंबी इस सुरंग से मनाली और लेह के बीच की दूरी 46 किमी घट जाएगी। इससे दोनों शहरों के बीच लगने वाला समय 4 से 5 घंटे कम जाएगा।
-समुद्र तल से करीब 10,000 फीट ऊंचाई पर बनी इस टनल 6 माह बर्फ की चपेट में रहने वाले लाहुल स्पीति के लोगों की राह रोहतांग दर्रा नहीं रोक सकेगा।
-अटल सुरंग में हर 60 मीटर की दूरी पर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। 500 मीटर की दूरी पर इमरजेंसी एक्जिट भी बनाए गए हैं।

 

29 सितंबर को पीएम मोदी करेंगे रोहतांग में अटल टनल का उद्घाटन, जानें 3000  मीटर से ज्यादा ऊंचाई पर बने टनल की खास बातें
-टनल की चौड़ाई 10.5 मीटर है। इसमें दोनों ओर 1-1 मीटर के फुटपाथ भी बनाए गए हैं।
-पीर पंजाल पहाड़ियों पर बनी इस टनल के बनने के बाद सेना इस मार्ग से लद्दाख और कारगिल तक आसानी से पहुंच सकेगी।
-अटल सुरंग को प्रति दिन 3,000 कारों की यातायात घनत्व और 80 किमी / घंटा की अधिकतम गति के साथ 1,500 ट्रक प्रति दिन के लिए डिज़ाइन किया गया है।
-पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर इस टनल को बनाया गया है

 

नए साल में खुलेगा Rohtang Tunnel, PM Modi करेंगे उदघाटन | Breaking News -  YouTube
-इस टनल की घोषणा अटलजी ने 3 जून 2000 को की थी और सोनिया गांधी ने जून 2010 में इसकी आधारशिला रखी थी।
-टनल को तैयार करने की लागत 3200 करोड़ रुपए आई है।
-यह टनल उत्कृष्ट इंजिनियरिंग का बेजोड़ नमूना है।

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.