नाबालिग को 5 हजार में बेचने वाली जोया खान सूरत से गिरफ्तार:-
1 min readबैतूल चक्कर रोड के चर्चित देह व्यापार एवं सामूहिक दुष्कर्म मामले में पुलिस ने नाबालिग को बेचने वाली मुख्य आरोपित जोया खान को भी गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित ने 5 महीने पहले पीड़िता को 6 हजार रुपये में किरण पंडाग्रे और शीतल पंडाग्रे को बेच दिया था। ये दोनों उससे देह व्यापार करा रही थी। अब इस मामले में एक बाल अपचारी समेत 10 आरोपित गिरफ्तार किए जा चुके हैं। अब केवल एक नामजद आरोपित पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।
पुलिस नियंत्रण कक्ष में आयोजित पत्रकार वार्ता में एसडीओपी विजय पुंज ने बताया कि आरोपित जोया उर्फ अलीना खान पत्नी गुफरान अंसारी (23) निवासी अजमेर ने ही पीड़िता को 5 महीने पहले बैतूल लाकर बेचा था। यह मुख्य एवं नामजद आरोपित फरार थी। सायबर सेल से उसके मोबाइल की लोकेशन और मुखबिर से उसके सूरत में होने की सूचना मिलने पर उसे वहां के अमझरा क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।
आरोपित ने पुलिस को बताया है कि शीतल और किरण पंडाग्रे से उसकी पहचान 1 साल पहले अजमेर दरगाह पर हुई थी। उस समय से वह इनसे लगातार संपर्क में थी। इस बीच पीड़िता के मिलने पर उसे बैतूल लाकर इन्हें 6 हजार रुपये में बेच दिया था। एसडीओपी पुंज के अनुसार आरोपित जोया खान का अन्य कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है।
उससे देह व्यापार के बारे में और पूछताछ करने 2 दिन के रिमांड पर लेने का प्रयास किया जा रहा है।एक बाल अपचारी भी मामले में आरोपित इस चर्चित मामले में पुलिस अब तक 10 आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी है। इनमें एक बाल अपचारी भी शामिल है। कुछ दिनों पूर्व एसपी सिमाला प्रसाद द्वारा गंज पुलिस थाना में पीड़िता से पूछताछ की जा रही थी। उसी बीच बाल अपचारी कोई शिकायत लेकर वहां पहुंचा।
उसे देख कर पीड़िता ने पहचान लिया और तत्काल ही उसे पकड़ लिया गया। इस मामले में अभी तक किरण पंडाग्रे, शीतल पंडाग्रे, रजित माहेश्वरी, हर्षित गायकवाड़, टीनू उर्फ अंकुश सोनी, शरद उर्फ हड्डी बाबा, विनय गोठी की गिरफ्तारी हो चुकी है। इनमें से विनय गोठी को उच्च न्यायालय जबलपुर से अग्रिम जमानत मिल चुकी है। अब प्रकरण में सिर्फ एक नामजद आरोपित मुकेश की गिरफ्तारी बाकी है। उसकी भी पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है।