December 18, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

डीजल एक बार फिर हुआ सस्ता, कच्चे तेल के भाव गिरने का असर:-

1 min read

सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों ने डीजल की कीमत लगातार दूसरे दिन शुक्रवार को कम कर दिया। इसके साथ ही चारों महानगरों में डीजल सस्ता हो गया है। देश की राजधानी में कीमत घटने के बाद डीजल 70.46 रुपये प्रति लीटर हो गया है। बृहस्पतिवार को यहां डीजल की कीमत 70.53 रुपये प्रति लीटर थी।

एक बार फिर सस्ता हुआ डीजल - Shubh patel | DailyHunt

इसी तरह कीमत में कटौती के बाद मुंबई में डीजल 76.86 रुपये प्रति लीटर, चेन्नई में 75.95 रुपये और कोलकाता में 73.99 रुपये प्रति लीटर हो गया है। इससे पहले मुंबई में डीजल 76.93 रुपये प्रति लीटर, चेन्नई में 76.01 रुपये प्रति लीटर और कोलकाता में 74.05 रुपये प्रति लीटर था। डीजल कीमत में कटौती अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड के भाव गिरने की वजह से की गई है।

Petrol diesel become cheaper after one day of stability, know today's price  | Fuel Price: एक दिन की स्थिरता के बाद पेट्रोल डीजल फिर हुआ सस्ता, जानें आज  के दाम - दैनिक

दिसंबर डिलीवरी का वायदा रेट इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज (आईसीई) पर 2.39 प्रतिशत नीचे 39.95 डाॅलर प्रति बैरल आ गया था। हालांकि पेट्रोल की कीमत में लगातार 10वें दिन कोई बदलाव नहीं किया गया है। इस प्रकार पेट्रोल के रेट दिल्ली में 81.06 रुपये प्रति लीटर, मुंबई में 87.74 रुपये, चेन्नई में 84.14 रुपये और कोलकाता में 82.59 रुपये प्रति लीटर ही बिक रहा है।

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.