बिग्ग बॉस 14: एंटरटेनमेंट का डबल डोज देंगे ये सेलेब्स, जानें इस बार बिग बाॅस में काैन-काैन कर रहा एंट्री:-
1 min readपाॅपुलर रियलिटी शो बिग बॉस आज शनिवार को शो शुरू होने जा रहा है। होस्ट सलमान खान एंटरटेनमेंट के डबल डोज के लिए दर्शकों को शो के कंटेस्टेंट्स से आज रात रूबरू कराएंगे। शो से जुड़ी आ रही खबरों के मुताबिक इस बार भी शो में स्पिरिचुअल से लेकर ग्लैमर वर्ल्ड से जुड़े के एक से बढ़कर एक चेहरे आ रहे हैं। कलर्स टीवी द्वारा ऑफिसियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शों से जुड़े कुछ वीडियो क्लिप्स शेयर किए गए हैं।
जान कुमार सानू
होस्ट सलमान खान ने सिंगर कुमार सानू के बेटे जान कुमार सानू को एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में बिग बॉस 14 के पहले प्रतियोगी के रूप में रिप्रेजेंट किया है। जान बिग बॉस हिस्ट्री में पहले ऐसे कंटेस्टेंट हैं जिनके नाम का खुलासा शो के प्रीमियर से पहले ही कर दिया गया है। जान कुमार इस शो में बिग बॉस 13 के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला की तरह खेलना चाहते हैं।
टेलीविजन एक्ट्रेस रुबीना दिलैक इस शो में अपने पति अभिनव शुक्ला के साथ बिग बॉस 14 में आ रही हैं। हालांकि उनके आने की खबरें छुपा कर रखी गई हैं लेकिन प्रीमियर से उनकी एक तस्वीर ऑनलाइन लीक हो गई, जिससे अटकलों की पुष्टि हुई। एकट्रेस रुबीना और अभिनव ने टीवी शो छोटी बहू में एक साथ अभिनय किया।
पवित्रा पुनिया
एक्ट्रेस पवित्रा पुनिया ने लव यू जिंदगी, होंगें जुदा ना हम और ये है मोहब्बतें जैसे कई शो से लोगों के दिलों पर राज किया हैं। वह बिग बॉस 13 के प्रतियोगी पारस छाबड़ा के साथ भी रिश्ते में थीं। कलर्स टीवी के प्रीमियर से एक टीजर शेयर करने के बाद उनके शो में शामिल होने की खबर की पुष्टि की गई। इसमें वह टिप टिप बरसा पानी में डांस करती हुईं नजर आईं। हालांकि उनका चेहरा छुपा हुआ है लेकिन पीठ पर बने टैटू से पता चलता है कि यह उनका ही वीडियो है।
एजाज खान
एक्टर एजाज खान फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में काफी पाॅपुलर हैं। उन्होंने काव्यांजलि और क्या होगा निम्मो का जैसे फेमस शो में लीड रोल किए हैं। कलर्स टीवी द्वारा शेयर किए गए एक टीजर वीडियो में उन्हें नाचते हुए तेरा बाप आया कहते हुए दिखाया है। इसमें उनका चेहरा छुपा हुआ है लेकिन साफ लग रह है कि ये कूल मिस्ट्री मैन कोई और नहीं बल्कि एजाज खान हैं।
निक्की तंबोली
निक्की तंबोली तमिल और तेलुगु इडस्ट्री की एक्ट्रेस हैं। उन्होंने कंचना 3 जैसी फिल्मों में काम किया है। कलर्स के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक शेयर किए गए वीडियो में एक्ट्रेस निक्की तंबोली की झलक भी दिखाई दे रही है। इसमें वह नाच रही हैं लेकिन उनका चेहरा पूरी तरह से नही दिख रहा है।
राधे मां
इस हफ्ते की शुरुआत में कलर्स टीवी ने भव्य प्रीमियर की एक झलक शेयर की है। इसमें खुद को गाॅडवुमन व अध्यात्मिक गुरू कहने वाली कंट्रोवर्सियल राधे मां को बिग बॉस के घर में एंट्री करते दिखाया गया है। राधे मां अक्सर अपने बिहेवियर के लिए सुर्खियों में रहती हैं।
जैस्मिन भसीन
टीवी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन बिग बॉस 13 के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला के साथ शो दिल से दिल तक में फेमस हुईं। वह रोहित शेट्टी के रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी में भी ब्रेवनेस को लेकर काफी सुर्खियों में रही हैं। खबर यह है कि वह इस साल शो में भाग लेंगी।
राहुल वैद्य
टैलेंट रियलिटी शो इंडियन आइडल के पहले सीजन में भाग लेकर प्रसिद्धि पाने वाले सिंगर राहुल वैद्य को बिग बॉस 14 के एक प्रतियोगी के रूप में चुना गया है। उन्हें टीवी पर कुछ अन्य रियलिटी शो में भी देखा गया है और उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों में भी गाया है। खबरे हैं कि राहुल वर्तमान में टीवी अभिनेत्री दिशा परमार को डेट कर रहे हैं।
निशांत सिंह मलखानी
निशांत सिंह मलखानी ने हाल ही में पाॅपुलर टीवी शो गुड्डन तुमसे ना हो पायेगा को छोड़ दिया। यह अटकलें लगाईं कि उन्होंने बिग बॉस 14 को साइन किया है। उन्होंने मिले जब हम तुम, ससुराल गेंदा फूल और राम मिलाये जोड़ी जैसे शो में भी अभिनय किया है।