December 14, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

बिहार मेंए लपीजी के अकेले नेता चुनाव लड़ने के फैसले पर आया चिराग पासवान का पहला बयान:-

1 min read

बिहार में LJP के अकेले चुनाव लड़ने के फैसले के बाद आया चिराग पासवान का पहला बयान, कहा मुझे लेने दीजिए इस पल का आनंद|

चिराग पासवान की दो टूक, कहा- बीजेपी के साथ LJP का गठबंधन बिहार तक ही सीमित  | 🗳️ LatestLY हिन्दी

बिहार विधानसभा चुनाव बिहार एलेक्शन 2020 से पहले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में दरार पहाड़ी गई है| और लोक जनशक्ति पार्टी एलजीपी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है| एलजेपी ने रविवार को दिल्ली में चिराग पासवान के आवास पर संसदीय दल की बैठक के बाद यह फैसला किया है| हालांकि पार्टी भाजपा के साथ गठबंधन को तैयार है|

 

बिहार चुनाव में अकेले जाने के फैसले के बाद एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान से जब भाजपा से गठबंधन को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने जबाव दियाबी मुझे इस पल का आनंद लेने दीजिए इसके साथ ही उन्होंने कहा है मैं अधिक नहीं बोलूंगा लेकिन हम लड़ाई जीत

ljp mps agrees to contest election on 143 seats in upcoming bihar assembly  elections 2020 - बिहार में 143 सीटों पर चुनाव लड़ने के फैसले पर लोजपा  सांसदों की मुहर

बैठक के बाद एलजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अब्दुल खालिक ने कहा, ‘लोक जनशक्ति पार्टी आगामी बिहार चुनाव में वैचारिक मतभेद के कारण जनता दल (यूनाइटेड) के साथ नहीं लड़ेगी.’ हालांकि इसके साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि भाजपा के साथ पार्टी का कोई मतभेद नहीं है. अब्दुल खालिक ने कहा, ‘राष्ट्रीय स्तर पर और लोकसभा चुनावों में लोक जनशक्ति पार्टी का बीजेपी के साथ मजबूत गठबंधन है और हमारे उम्मीदवार कुछ सीटों पर जेडीयू के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे.’ इससे साफ हो गया है कि एलजेपी, नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के खिलाफ अपने उम्मीदवार उतारेगी, हालांकि पार्टी अपने उम्मीदवारों को भाजपा के खिलाफ खड़ा नहीं करेगी|

Bjp May Also Fall Out Of Ljp Bjp Did Not Like The Theory Of Be With Bjp And  Against To Nitish - भाजपा का लोजपा से पल्ला झड़ना तय, भाजपा के साथ

बता दें कि एलजेपी की यह बैठक पहले शनिवार को ही होने वाली थी लेकिन केंद्रीय मंत्री और पूर्व एलडेपी अध्यक्ष रामविलास पासवान के अस्पताल में भर्ती होने और बाद में दिल्ली के एक अस्पताल में दिल की सर्जरी के बाद इसे स्थगित कर दिया गया| चिराग पासवान ने शेयर किया है| बिहार पहले बिहारी पहले डॉक्यूमेंट

Ljp postar war on cm nitish kumar पोस्टर वार - नितीश कुमार को बताया कुर्सी..

बैठक से पहले चिराग पासवान ने ट्विटर पर लोक जनशक्ति पार्टी का बिहार पहले बिहारी पहले एक विज़न डॉक्यूमेंट शेयर किया था| उन्होंने कहा कि दस्तावेज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रेरित है|और उन्होंने कहा है कि राज्य के लोग उन्हें बिहार बनाने और अपना गौरव बहाल करने के लिए आशीर्वाद देंगे ताकि मेरे सभी उम्मीदवार प्रधानमंत्री के हाथों को मजबूत कर|

बता दें कि बिहार की 243 विधानसभा सीटों के लिए तीन चरणों में मतदान होना है. राज्य में 28 अक्टूबर 3 नवंबर और 7 नवंबर को वोट डाले जाएंगे जबकि मतगणना 10 नवंबर को होगी|

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.