January 5, 2025

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

लखनऊ में नेपाली युवती के साथ रेप, दहशत में रिपोर्ट लिखाने पहुंची नागपुर:-

1 min read

नेपाल की एक युवती ने 15 दिन पहले चिनहट के एक होटल में नशीला पदार्थ खिलाकर दुराचार किये जाने का आरोप लगाया। आरोपी के धमकाने पर वह नागपुर में अपने एक नेपाली दोस्त के पास चली गई। इस दोस्त ने नागपुर में रेप की एफआईआर दर्ज करा दी। अब नागपुर से पुलिस की एक टीम के साथ पीड़िता को दस्तावेजों के साथ चिनहट भेज दिया गया। सोमवार को यह महिला यहां पहुंची पर जिस होटल का पता वह बता रही है, उस नाम का कोई होटल चिनहट में नहीं है। लिहाजा अब चिनहट पुलिस इस एफआईआर को अपने यहां स्थानान्तरित करने के लिये मंगलवार को अफसरों से राय लेगी।

नागपुर के कोराठी थाने की पुलिस ने बताया कि उनके यहां यह एफआईआर शून्य अपराध संख्या पर दर्ज की गई थी। युवती ने बताया था कि वह नौकरी के सिलसिले में 2018 में नेपाल से भारत आई थी। इस साल मार्च से वह लखनऊ में अपनी एक दोस्त के फैजाबाद रोड स्थित मकान में किराये पर रहती थी। इस दोस्त ने उसका परिचय प्रवीण राजपाल यादव से कराया था। वह लखनऊ का रहने वाला है और दुबई में सॉफ्टवेयर इंजीनियर था।

लखनऊ में नेपाली युवती के साथ रेप, दहशत में रिपोर्ट लिखाने पहुंची नागपुर

पीड़िता ने आरोप लगाया था कि उसकी दोस्त ने उससे डेढ़ लाख रुपये लिये थे। जब उसने इस साल सितम्बर में रुपये वापस मांगे तो वह धमकाने लगी। इस पर उसने प्रवीण से मदद मांगी। प्रवीण ने उसे धोखा दिया और एक होटल में नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ दुराचार किया।

वायरल करने की धमकी दी

पीड़िता ने नागपुर पुलिस को बताया कि आरोपी प्रवीण ने उसे बहुत धमकाया था। कहा था कि अगर पुलिस को सूचना दी तो उसके अश्लील वीडियो वायरल कर देगा। इस पर ही उसने चिनहट कोतवाली में एफआईआर नहीं लिखायी थी।

चिनहट कोतवाली में हो सकती एफआईआर

चिनहट इंस्पेक्टर धनंजय पाण्डेय ने बताया कि नागपुर से पुलिस टीम पीड़िता को लेकर आयी है। वहां के डीएसपी ने डीसीपी चारू निगम के लिये पत्र लिखा है। डीसीपी से मंगलवार को इस बारे में बात की जायेगी।

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.