नोएडा में खुल गया पहला म्यूजिकल फाउंटेन, फ्री में लें मजा
1 min readदिल्ली से सटे नोएडा के लोगों का म्यूजिकल फाउंटेन के लिए इंतजार खत्म हो गया. मंगलवार शाम नोएडा के पहले म्यूजिकल फाउंटेन को आम लोगों के लिए खोल दिया गया.
नोएडावासी सेक्टर 91 स्थित बायोडायवर्सिटी पार्क के मेडिसन पार्क में बने इस म्यूजिकल फाउंटेन में लेजर लाइट ऐंड साउंड शो का लुत्फ ले सकेंगे. नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी, गौतमबुद्ध नगर के सांसद डॉ. महेश शर्मा व विधायक पंकज सिंह ने म्यूजिकल फाउंटेन का उद्घाटन किया.
#WATCH | Noida's first musical fountain will open for the public at the medicinal park in Sector 91 at 7 pm today. There will be no entry fee for visitors but only a limited number of people will be allowed as of now: Noida Authority CEO pic.twitter.com/y1G0WxJdqr
— ANI UP (@ANINewsUP) October 6, 2020
खास बात है कि इसे देखने के लिए किसी तरह का शुल्क नहीं लगेगा. नोएडा अथॉरिटी के मुताबिक, कोरोना संक्रमण के कारण एक बार में इसे 75 लोग ही देख सकेंगे.