May 4, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आये लगभग 148 कोरोना के नए मरीज

1 min read

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में मंगलवार को कोरोना वायरस के 148 मरीज मिले हैं. इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 20,413 हो गई है. जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जीएस बाजपेयी ने कहा कि मंगलवार को कोरोना वायरस से एक व्यक्ति की मौत हो गई. जिले में अब कोरोना वायरस से मरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 278 हो गई है.

सीएमओ ने बताया कि बीते 24 घंटे में 24 मरीजों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई. अभी तक 4,836 मरीजों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है. वहीं 2013 लोगों का कोरोना वायरस का इलाज चल रहा है. डॉक्टर बाजपेयी ने बताया कि मंगलवार को 196 लोगों ने घर में पृथक-वास पूरा किया और अभी तक कुल 13,286 लोग घर में पृथक-वास पूरा कर चुके हैं.

यूपी में कोरोना से 14 और मौतें, अब तक गईं कुल 152 जानें - Jansatta

इसके अलावा यूपी में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 3,663 नये मरीज सामने आए हैं. इन नए मरीजों के साथ कोरोना संक्रमितों की संख्या 4,20,937 हो गई है. वहीं, प्रदेश में कोविड-19 महमारी से अब तक 6,153 लोगों की जान गई है.

Coronavirus Bharat Aur World Wide Ka Live updates - ऑक्सफर्ड कोरोना वायरस  वैक्सीन पर खुशखबरी, ब्रिटेन ने बताया कब होगी लॉन्चिंग!

अपर मुख्‍य सचिव स्‍वास्‍थ्‍य अमित मोहन प्रसाद ने मंगलवार को बताया कि वर्तमान में राज्‍य में कुल 44,031 मरीज उपचाराधीन हैं जिनमें 20,647 मरीज घर में ही पृथकवास में रहकर इलाज करा रहे हैं, जबकि 3,513 मरीज निजी अस्‍पतालों में इलाज करा रहे हैं.

loading...

You may have missed

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.