December 15, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

टीवी एक्टर ने बिग्ग बॉस 14 में गौहर खान को लेकर किया ट्वीट बोले यार शहनाज को भेजना चाहिए था:-

1 min read

बिग बॉस 14 में इन दिनों सीनियर्स ने कंटेस्टेंट्स की नाक में दम कर रखा है| लेकिन टीवी एक्टर अली गोनी अली गोनी ने गौहर खान और शहनाज गिल को लेकर यह बात कही है|

TV Actor Aly Goni Wants shehnaaz gill in bigg boss 14 house instead of  Gauahar Khan - टीवी एक्टर ने Bigg Boss 14 में गौहर खान को लेकर किया ट्वीट,  बोले- यार

बिग बॉस 14 में इन दिनों सीनियर्स ने कंटेस्टेंट्स की नाक में दम कर रखा है| सीनियर्स के तौर पर घर में एंट्री करने वाले सिद्धार्थ शुक्ला, गौहर खान और हिना खान एक के बाद एक नई चाल चल रहे हैं और कंटेस्टेंट के लिए खेल को मुश्किल बनाक्र लिए बिग बॉस हाउस बिग बॉस 14 में टास्क के दौरान सीनियर्स के बीच जमकर हंगामा भी देखने को मिला है |

Bigg Boss 14 Ex Contestants Sidharth Shukla And Gauahar Khan Fight During  Task - Bigg Boss 14: सिद्धार्थ शुक्ला और गौहर खान आए आमने-सामने, टास्क के  दौरान उलझे दोनों कंटेस्टेंट - Hindi ... जिसकी मिसाल सिद्धार्थ शुक्लाऔर गौहर खान के बीच हुआ हंगामा है| हालांकि बाद में सब नॉर्मल हो गया था लेकिन टास्क के दौरान दोनों में जमकर रार देखने को मिली. लेकिन टीवी एक्टर अली गोनी अली गोनी ने एक ट्वीट किया है जो खूब वायरल हो रहा है. इस ट्वीट में अली गोनी अली गोनी ने गौहर खान और शहनाज गिल को लेकर अपना पक्ष रखा है|

अली गोनी कर रहे हैं अपने डिजिटल डेब्यू की तैयारी, अमित साध स्टारर बोनी कपूर  द्वारा प्रोड्यूस 'जिद्द' में आएंगे नजर

बिग बॉस 14 ( में गौहर खान को लेकर टीवी एक्टर अली गोनी ने ट्वीट भी किया यार गौहर की जगह शहनाज को भेजना चाहिए था मुझे लगता है ज्यादा मजा आता…टू मच फन हो जाता हालांकि अली गोनी के इस ट्वीट पर गौहर खान के फैन्स एक्टिव हो गए|

एक फैन ने अली गोनी को जवाब देते हुए लिखा है, ‘गौहर टाइग्रेस की तरह है| ब्यूटी विद ब्रेन का उनका एटीट्यूड नेक्स्ट लेवल पर है. इसलिए दोनों की तुलना न करें इस तरह बिग बॉस 14 शुरू होते ही फैन्स के बीच सोशल मीडिया पर भी जमकर जंग देखने को मिल रही है. वहीं, अली गोनी के इस ट्वीट का कई फैन्स ने समर्थन भी किया है |

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.