टीवी एक्टर ने बिग्ग बॉस 14 में गौहर खान को लेकर किया ट्वीट बोले यार शहनाज को भेजना चाहिए था:-
1 min readबिग बॉस 14 में इन दिनों सीनियर्स ने कंटेस्टेंट्स की नाक में दम कर रखा है| लेकिन टीवी एक्टर अली गोनी अली गोनी ने गौहर खान और शहनाज गिल को लेकर यह बात कही है|
बिग बॉस 14 में इन दिनों सीनियर्स ने कंटेस्टेंट्स की नाक में दम कर रखा है| सीनियर्स के तौर पर घर में एंट्री करने वाले सिद्धार्थ शुक्ला, गौहर खान और हिना खान एक के बाद एक नई चाल चल रहे हैं और कंटेस्टेंट के लिए खेल को मुश्किल बनाक्र लिए बिग बॉस हाउस बिग बॉस 14 में टास्क के दौरान सीनियर्स के बीच जमकर हंगामा भी देखने को मिला है |
जिसकी मिसाल सिद्धार्थ शुक्लाऔर गौहर खान के बीच हुआ हंगामा है| हालांकि बाद में सब नॉर्मल हो गया था लेकिन टास्क के दौरान दोनों में जमकर रार देखने को मिली. लेकिन टीवी एक्टर अली गोनी अली गोनी ने एक ट्वीट किया है जो खूब वायरल हो रहा है. इस ट्वीट में अली गोनी अली गोनी ने गौहर खान और शहनाज गिल को लेकर अपना पक्ष रखा है|
बिग बॉस 14 ( में गौहर खान को लेकर टीवी एक्टर अली गोनी ने ट्वीट भी किया यार गौहर की जगह शहनाज को भेजना चाहिए था मुझे लगता है ज्यादा मजा आता…टू मच फन हो जाता हालांकि अली गोनी के इस ट्वीट पर गौहर खान के फैन्स एक्टिव हो गए|
एक फैन ने अली गोनी को जवाब देते हुए लिखा है, ‘गौहर टाइग्रेस की तरह है| ब्यूटी विद ब्रेन का उनका एटीट्यूड नेक्स्ट लेवल पर है. इसलिए दोनों की तुलना न करें इस तरह बिग बॉस 14 शुरू होते ही फैन्स के बीच सोशल मीडिया पर भी जमकर जंग देखने को मिल रही है. वहीं, अली गोनी के इस ट्वीट का कई फैन्स ने समर्थन भी किया है |