September 19, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

दुर्गा पूजा के दौरान नहीं होना चाहिए कोरोना नियमों का उल्लंघन सिम ममता बनर्जी:|-

1 min read

पश्चिम बंगाल में कोरोनावायरस के मद्देनजर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान महामारी संबंधी दिशा निर्देशों का उल्लंघन नहीं होना चाहिए|

बंगाल: ममता बनर्जी द्वारा दुर्गा पूजा समितियों को भारी भरकम वित्तीय मदद  क्या चुनावी रणनीति का हिस्सा है?
पश्चिम बंगाल में कोरोनावायरस के मामले में एक बार फिर बढ़ रहे हैं| इसके मद्देनजर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान महामारी संबंधी दिशा निर्देशों का उल्लंघन नहीं होना चाहिए| बनर्जी ने कहा कि कोरोना को फैलने से रोकने के लिए दुर्गा पूजा समितियां खुले स्थानों पर ही पंडाल लगाएं जाये गए|

Coronavirus in West Bengal: Outbreak in Bengal 441 new cases in 24 hours  540 deaths so farउन्होंने कहा है की ‘मैं एक बार फिर पूजा समितियों और लोगों से कोविड-19 सुरक्षा नियमों का पालन करने में पुलिस तथा प्रशासन के साथ सहयोग करने की अपील करती हूं| पंडाल में जाने से पहले सभी मास्क पहने और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करे गए|

मुख्यमंत्री ने आगे कहा है की लोगों को शॉपिंग पर जाना चाहिए दुकानें खुली रहेंगी वरना दुकानदार कारोबार कैसे करेंगे लेकिन पूजा के लिए शॉपिंग पर जाने से पहले लोगों को कोरोना प्रोटोकॉल नहीं भूलने चाहिए सिम ममता बनर्जी ने खड़गपुर में आयोजित एक प्रशासनिक बैठक में यह बात कही इस दौरान उन्होंने पुलिस अधिकारियों से पश्चिम मिदनापुर में पूजा के लिए हर कमेटी को 50 हजार रुपये का अनुदान देने के भी निर्देश दिए है|Countdown Fotr Durga Puja Started In Kolkata...shopping Goin On - दुर्गा  पूजा काउंटडाउन शुरू....महानगर के बाजारों में जमकर हो रही है शॉपिंग |  Patrika News

ममता बनर्जी ने कोरोना के आरटी पीसीआर टेस्ट को लेकर उसकी CT वैल्यू पर कहा, ‘जिन लोगों की CT वैल्यू 20 से नीचे होगी, उन्हें गंभीर रूप से बीमार की श्रेणी में रखा जाएगा| इस तरह के मरीजों में वायरस काफी प्रभावी होता है| मुझे लगता है कि हम इस तरह के मरीजों की पहचान कर सकते हैं और हम एक लिस्ट बनाएंगे| ये वो लोग हैं जो वायरस फैला रहे हैं| जिन लोगों की CT वैल्यू 20 से ज्यादा है| वो लोग होम आइसोलेशन में रह सकते हैं लेकिन उन लोगों को मास्क लगाना और अन्य लोगों से सामाजिक दूरी जरूर बनानी चाहिए|

Coronavirus News After RT PCR check definitely ask CT value Help in  treatment jagran special

इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि SC/ST वर्ग के लिए बनाई गईं कन्याश्री सिखाश्री साबूज साठी जैसी योजनाओं और पेंशन संबंधी किसी भी तरह का फंड रुकना नहीं चाहिए| उन्होंने कहा कि SC वर्ग से आने वाला कोई भी शख्स 60 साल का होते ही ‘जॉय बांग्ला’ पेंशन का फौरन लाभ ले सकता है. सरकार लाखों लोगों को पेंशन दे रही है| अक्टूबर और नवंबर महीने की पेंशन को जारी किया जा रहा है|

ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए ‘मातिर सृष्टि’ स्कीम को लॉन्च किया गया है|

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.