September 26, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

अनसुलझे कानूनी मामले की वजह से विजय माल्या के प्रत्यर्पण में देरी : विदेश मंत्रालय

1 min read

विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि ब्रिटेन ने भारत से कहा है कि भगोड़े कारोबारी विजय माल्या को एक ‘गोपनीय मामले’ का समाधान होने तक प्रत्यर्पित नहीं किया जा सकता।

Vijay Mallya extradition case Not aware of 'secret proceedings' by UK  court, center tells supreme court । विजय माल्या के प्रत्यर्पण में हो रही  देरी पर सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कहा-
माल्या प्रत्यर्पण के खिलाफ मई में ब्रिटेन के सुप्रीम कोर्ट में अपनी अपील में हार गया था। भारत तभी से माल्या को प्रत्यर्पित करने के लिए ब्रिटेन पर दबाव बना रहा है। भगोड़े कारोबारी पर मनी लांड्रिंग और फर्जीवाड़े के आरोप हैं।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अब हमें बताया गया है कि कोई गोपनीय कानूनी मामला है और इसका समाधान होने तक उसका प्रत्यर्पण नहीं हो सकता…हम ब्रिटेन सरकार के संपर्क में हैं।

उन्होंने कहा कि प्रत्यर्पण के खिलाफ सभी प्रयासों में माल्या के हार जाने के बाद भारत लगातार ब्रिटेन सरकार के संपर्क में है।

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.