December 22, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

राम विलास पासवान का पार्थिव शरीर पहुंचा पटना, एयरपोर्ट पर बेटी-दामाद ने क्यों किया हंगामा:-

1 min read

लोजपा के संस्थापक रामविलास पासवान का आझ अंतिम संस्कार होगा. इससे पहले उनका शव दिल्ली से पटना लाया गया, जहां पर एक नाटकीय घटनाक्रम हुआ. दरअसल, एयरपोर्ट के पास रामविलास पासवान के बेटी और दामाद को रोका गया, जिसके बाद दोनों ने सुशील मोदी की गाड़ी का घेराव कर दिया|

Patna News: पटना एयरपोर्ट पर रामविलास पासवान की बेटी-दामाद ने किया हंगामा,  रोकी सुशील मोदी की गाड़ी - ram vilas paswan's daughter and son-in-law  created uproar at patna airport ...

बता दें कि रामविलास पासवान की पहली पत्नी राजकुमारी देवी है राजकुमारी देवी की एक बेटी है, जिसका नाम आशा पासवान है. अनिल साधु आशा पासवान के पति हैं बता दें कि अनिल साधु कई वर्षों तक राम विलास पासवान के साथ राजनीति में काम कर चुके हैं|

लोजपा संसदीय दल के रह चुके हैं सदस्य- अनिल साधु 2015 तक लोजपा के संसदीय दल के सदस्य रह चुके हैं, लेकिन चिराग पासवान के साथ तकरार के कारण उन्हें 6 सालों के लिए पार्टी से निकाल दिया गया था. वहीं अनिल पासवान विधायक का चुनाव भी लड़ चुके हैं|

Ram Vilas Paswan's Daughter Creates Ruckus At Patna Airport | पटना एयरपोर्ट  पर रामविलास पासवान के दामाद ने किया हंगामा, सुशील मोदी की गाड़ी रोकी

एयरपोर्ट पर हुआ था हंगामा- केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का पार्थिव शरीर शुक्रवार को पटना आने पर उनकी पहली पत्नी की बेटी और दामाद ने एयरपोर्ट पर हंगामा कर दिया उन्हें दिवंगत नेता के अंतिम दर्शन करने के लिये अंदर आने की अनुमति नहीं दी गई थी. पासवान की बेटी आशा देवी और दामाद अनिल साधु ने राज्य के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी की कार के सामने हंगामा किया जब वो लोजपा संस्थापक के अंतिम दर्शन करने आए थे|

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.