December 24, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

राहुल का बड़ा हमला, सैनिकों के लिए खरीदी नॉन-बुलेट प्रूफ गाड़ियां, मोदी के लिए महंगा जहाज:-

1 min read

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री के लिए जहाज खरीदे जाने को लेकर नरेंद्र मोदी पर शनिवार को एक बार फिर हमला बोला। उन्होंने एक वीडियो साझा कर सैनिकों के लिए नॉन- बुलेट प्रूफ गाड़ियां तथा नरेंद्र मोदी के लिए महंगा जहाज खरीदने का आरोप लगाया।

राहुल का हमला- जवानों को नॉन-बुलेट प्रूफ ट्रक और पीएम को 8400 करोड़ का जहाज़,  ये कैसा न्याय ? | News Track Live, NewsTrack Hindi 1

केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी चीन और भारत के बीच पिछले कई महीनों से लद्दाख सीमा पर चल रहे विवाद को लेकर पीएम मोदी पर लगातार हमलावर रहे हैं।

राहुल ने शनिवार को अपने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में कथित तौर पर एक ट्रक के भीतर बैठे कुछ जवान आपस में बात कर रहे हैं। उनसे में एक जवान यह कहता है कि नॉन बुलेटप्रूफ गाड़ी में भेजकर हमारी जान से खिलवाड़ किया जा रहा है।

2014 की तरह ट्विटर पर राहुल गांधी के लिए आक्रामक नहीं दिखे पीएम मोदी, रही  कुछ नरमी - Pm narendra modi did not look aggressive on rahul gandhi like -  Latest News

गांधी ने वीडियो के साथ ट्वीट में लिखा है, ‘हमारे जवानों को नॉन-बुलेट प्रूफ़ ट्रकों में शहीद होने भेजा जा रहा है और पीएम के लिए 8400 करोड़ के हवाई जहाज़! क्या यह न्याय है|

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.