December 12, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

पुजारी को जिंदा जलाने के मामले में भाजपा ने बढ़ाई सक्रियता, गहलोत सरकार को घेरने के लिए बनाया ये प्लान राजस्थान :-

1 min read

देश में जहां अभी हाथरस में नाबालिग के साथ गैंगरेप का मामला थमा नहीं है। वहीं इसी बीच राजस्थान में एक पुजारी को जिंदा जलाने के मामले ने अब पूरे देश में सनसनी फैल गई है। साथ ही लॉ एंड ऑर्डर (Law and order) विषय संबंध में बीजेपी को भी कांग्रेस को घेरने का मुद्दा मिल गया है। आपको बता दें कि इस मामले में जहां राजस्थान बीजेपी गहलोत सरकार को घेरने में सक्रियता दिखा रही है। वहीं दिल्ली में भी इसे लेकर सियासी जंग तेज हो गई है।

bharatiya-janata-party: Latest bharatiya-janata-party News & Updates,  bharatiya-janata-party Photos & Images, bharatiya-janata-party Videos |  Navbharat Times

बीजेपी ने बनाई तीन सदस्यीय कमेटी
पुजारी हत्याकांड मामले में सरकार को घेरने के लिए बीजेपी ने सक्रियता बढ़ा दी है। पूर्व सीएम वसुंधरा राजे से लेकर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने इस मामले में सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया ह। वहीं राजस्थान बीजेपी ने इस मामले में सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने का फैसला किया है। इधर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने बताया कि इस मामले में तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित कर दी गई है। जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा, राष्ट्रीय मंत्री व पूर्व विधायक अलका गुर्जर, भाजयुमो के पूर्व प्रदेश महामंत्री जितेन्द्र मीणा की यह कमेटी शनिवार को घटनास्थल पर जाकर बीजेपी को अपनी रिपोर्ट पेश करेगी।

rajasthan mandir pujari murder: pujari hatyakand mamle mein bjp gehlot  sarkar ko gherne ko lekar huyi sakriye, banaya ye plan / पुजारी को जिंदा  जलाने के मामले में बीजेपी ने बढ़ाई सक्रियता,
आपको बता दें कि राजस्थान के करौली जिले के सपोटरा क्षेत्र के बूकना गांव में मंदिर की भूमि पर कब्जा करने के मामले ने एक पुजारी का जान ले ली। आपको बता दें कि यहां कैलाश मीणा नामक एक व्यक्ति ने छप्पर डाल कर इस भूमि पर कब्जा कर लिया था। लिहाजा यह बात सामने आने के बाद वहां मंदिर के पुजारी ने अतिक्रमणकारियों को टोका, तो उन्होंने पेट्रोल छिड़ककर पुजारी को आग लगा दी, जिसके बाद जयपुर में एसएमएस अस्पताल में उपचार के दौरान गुरुवार शाम सात बजे पुजारी की मौत हो गई। हालांकि पुलिस ने मुख्य आरोपी कैलाश मीणा को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य की तलाश जारी है।

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.