December 15, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

कराची रावलपिंडी एक्सप्रेस में लगी आग, 65 लोगों की मौत

1 min read
ravalpindi express

ravalpindi express

पाकिस्तान की कराची-रावलपिंडी तेजगाम एक्सप्रेस में गुरुवार सुबह भीषण आग लगने की घटना सामने आई है। इस आगजनी में अब तक 65 यात्रियों की मौत हो गई है जबकि 30 यात्री गंभीर रूप से घायल हैं। इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है। हालांकि, अब तक इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है कि ट्रेन में आग कैसे लगी।

जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान की कराची-रावलपिंडी तेजगाम एक्सप्रेस गुरुवार सुबह रहीम यार खान रेलवे स्टेशन के करीब लियाकतपुर के पास पहुंची ही थी कि ट्रेन की एक बोगी में अचानक आग लग गई। यह आग इतनी तेजी से फैली कि यात्रियों को भागने का मौका भी नहीं मिल पाया। जिस समय यह हादसा हुआ उस वक्त यात्री ट्रेन में सो रहे थे। आग की चपेट में आने के कारण अब तक 46 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 42 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। यहां आपको बता दें कि जलने के कारण शवों की पहचान नहीं की जा पा रही है।

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.