September 20, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

बीजेपी जेडीयू ने तैयार किया प्लान, नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार का इस तरह करेंगे इस्तेमाल:-

1 min read

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा और जेडीयू ने चुनावी प्लान तैयार कर लिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार ने गठबंधन को जिताने के लिए कमर कस ली है। दोनों नेता 12 रैलियों में साथ नजर आएंगे।

मोदी और नीतीश की साझा रैलियों को लेकर तारीख और स्थान पर विचार किया जा रहा है और इसकी घोषणा भी जल्द की जाएगी।

इससे न सिर्फ नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार की छवि को भुनाया जा सकेगा। एनडीए गठबंधन दोनों दिग्गजों को एक मंच पर लाकर इस बात का संकेत देना चाहता है कि दोनों दलों में सबकुछ ठीक चल रहा है। इससे एक दूसरे के प्रतिबद्ध मतदाताओं को भी साधने में मदद मिलेगी।

Bihar Election 2020: जदयू का BJP में हो सकता है विलय,इस नेता ने कर दिया काम  आसान,ये है प्लान..? | राजनीती | Humlog

भाजपा ने हर चरण के हिसाब से अपनी रणनीति तैयार की है। यहां तक के उसके स्टार प्रचारक भी हर चरण के हिसाब से बदल जाएंगे।

उधर जदयू ने भी सोशल मीडिया पर वर्चुअल रैलियों के माध्यम से भी मतदाताओं का रिझाने का फैसला किया है। नीतीश और अन्य दिग्गजों की रैलियों को फेसबुक समेत अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मस पर लाइव किया जाएगा।

इस बीच भाजपा ने जदयू प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव लड़ रहे बागियों के खिलाफ सख्त रूख अख्तियार कर लिया है। 9 बागियों को 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है।

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.