December 18, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

तनिष्क ज्वेलर्स के बीच गुजरात में ज्वेलरी शोरूम पर हमला:-

1 min read

एक विज्ञापन को लेकर लव जिहाद के आरोप में फंसे तनिष्क के गुजरात स्थित एक शोरूम पर हमला किया गया।जानकारी के मुताबिक ज्वेलरी ब्रांड तनिष्क के गांधीधाम स्थित शोरूम पर हमला किया गया और एक विज्ञापन के लिए माफी की मांग की गई। शोरूम के मैनेजर के मुताबिक उपद्रवियों उसे माफी नामा लिखने के लिए मजबूर किया।

Tanishq – Online Gold & Diamond Jewellery Shopping Store India

तनिष्क के एक विज्ञापन के बाद ट्‍विटर पर (तनिष्क का बहिष्कार करो) ट्रेंड हुआ था। दरअसल, इस विज्ञापन एक हिन्दू बहू को मुस्लिम परिवार में दिखाया था। इसी को लेकर तनिष्क पर लव जिहाद के आरोप लगे थे।

Jewellery

मीडिया रिपोर्ट्‍स की मानें तो बहिष्कार के आह्वान के बाद तनिष्क को देशभर में करोड़ों रुपए का नुकसान हो चुका है। खबर यह भी है कि तनिष्क ने अपना विज्ञापन वापस ले लिया है।

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.