December 29, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

मध्यप्रदेश के उपचुनाव में अब राम भरोसे कांग्रेस,“मैं भी बनूंगा मर्यादा पुरुषोत्तम:-

1 min read

मध्यप्रदेश में 28 सीटों पर हो रहे विधानसभा चुनाव में अब कांग्रेस पूरी तरह भगवान राम की शरण में पहुंच गई है। कोरोनाकाल में डिजिटल हो रहे चुनाव प्रचार में कांग्रेस की ओर से सोशल मीडिया पर “मैं भी बनूंगा मर्यादा पुरुषोत्तम” कैंपेन शुरु किया गया है। कांग्रेस का यह कैंपेन भाजपा के ‘मैं भी शिवराज कैंपेन’ का जवाब माना जा रहा है|

Madhya Pradesh Election:Congress अब 'राम' भरोसे जीतेगी चुनाव, ये है नया  Plan|वनइंडिया हिंदी - YouTube

इस कैंपेन में कांग्रेस ने अपने नेता कमलनाथ को मर्यादा पुरुषोत्तम बताते हुए कहा कि यह लड़ाई सत्ताहरण करने वाले साधु और मर्यादा पुरुषोतम की है। सोशल मीडिया पर कैंपेन को लॉन्च करते हुए जो पोस्टर जारी किया गया है जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की फोटो लगाकर लिखा गया है कि “मैं भी बनूंगा मर्यादा पुरुषोत्तम|
मध्यप्रदेश के उपचुनाव में भगवान राम के नाम पर राजनीति का सिलसिला अयोध्या में राममंदिर के शिलान्यास से ही शुरु हो गया था। अयोध्या में राममंदिर के शिलान्यास के समय कांग्रेस ने पूरे प्रदेश में उत्सव बनाया था और प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में मर्यादा पुरुषोत्तम राम का बड़ा पोस्टर लगा था। वहीं जैसे-जैसे चुनाव प्रचार बढ़ता गया भगवान राम के नाम पर सियासत तेज होती गई।

राममंदिर बनाने का क्रेडिट लेकर वोटरों के ध्रुवीकरण की कोशिश में जुट गई। चुनाव लड़ रहे है कई उम्मीदवार अपने विधानसभा क्षेत्र में रामशिलाएं यात्राएं निकाल रहे है तो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत बड़े नेता अपने भाषण में अयोध्या में राममंदिर बनने का जोर शोर से जिक्र कर रहे है।

BJP leaders are explaining to the people, if you give one vote to Phool, it  will be like Ayat Tumha in Ayodhya, video viral, Congress stance - Ram  remembers only in elections |

कांग्रेस के “मैं भी बनूंगा मर्यादा पुरुषोत्तम” कैंपेन से पहले भाजपा की ओर से ‘मैं भी शिवराज कैंपेन’ सोशल मीडिया पर चलाया जा रहा है। मुरैना से कांग्रेस के टिकट के दावेदार रहे दिनेश गुर्जर के बयान कि “कमलनाथ जी हिंदुस्तान के दूसरे नंबर के उद्योगपति है,शिवराज सिंह चौहान की तरह नंगे-भूखे घर के नहीं है”, को भाजपा ने हाथों हाथ लपक लिया है। प्रदेश भाजपा ने सोशल मीडिया पर “मैं भी शिवराज कैंपेन” चलाया है।

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.