December 18, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

अक्षरधाम मंदिर 200 दिन तक बंद रहने के बाद श्रद्धालुओं के लिए खुला:-

1 min read

दिल्ली का प्रसिद्ध अक्षरधाम मंदिर कोविड-19 महामारी की वजह से 200 दिन तक बंद रहने के बाद मंगलवार को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया। हालांकि

12 Interesting Facts About Akshardham Temple in Delhi! स्मारकीय भारत:  दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर से जुड़ी 12 दिलचस्प बातें! - Hindi Nativeplanet

में दर्शन के दौरान संक्रमण से बचने के एहतियाती कदम उठाए गए हैं।

मंदिर के प्रवक्ता हरीश पटेल ने बताया कि मंगलवार को 700 से ज्यादा श्रद्धालु मंदिर में दर्शन के लिए आए, जो कि कोरोना काल से पहले औसतन हजारों श्रद्धालुओं की संख्या की तुलना में बेहद कम हैं। केंद्र सरकार की ओर से ‘अनलॉक-2’ की घोषणा के बाद जून के दूसरे सप्ताह में धार्मिक स्थल खुलने लगे थे लेकिन अक्षरधाम मंदिर ने स्थिति में सुधार की प्रतीक्षा करना ही जरूरी समझा था।

पटेल ने कहा कि हम लोगों के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित थे, क्योंकि शहर के सभी हिस्सों से संक्रमण के मामले आ रहे थे। अब स्थिति में सुधार हो रहा है और यह नियंत्रण में भी है। उन्होंने बताया कि मंदिर को 22 मार्च को बंद कर दिया गया था।

Interesting Facts About Delhi Akshardham Temple

पटेल ने कहा कि मंदिर में हर आधे घंटे बाद उस क्षेत्र को रोगाणुमुक्त किया जा रहा है, जहां श्रद्धालु आते हैं, वहीं रात 8 बजकर 30 मिनट पर मंदिर के बंद होने से पहले भी इसकी व्यापक स्तर पर साफ-सफाई की जाएगी और इसे रोगाणुमुक्त किया जाएगा।

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.