September 25, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

तेजी से कम हो रहे हैं कोरोना के एक्टिव मरीज, 24 घंटे में 81514 ठीक:-

1 min read

भारत में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या तेजी से कम हो रही है। पिछले 24 घंटे में 81514 इस महामारी से ठीक हो गए। गुरुवार को कोरोनावायरस 67,735 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 73 लाख पार हो गए और ठीक हुए मरीजों की संख्या 63,83,441 हो गई।

With over 6.97 lakh coronavirus cases, India overtakes Russia to become  third worst-hit country by COVID-19

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में एक दिन में संक्रमण के 67,735 नए मामले सामने आने से कुल मामले बढ़कर 73,07,097 तक पहुंच चुके हैं, जबकि पिछले 24 घंटे के अंतराल में बीमारी से 680 लोगों की जान जाने से देश में मरने वालों की संख्या 1,11,266 हो गई।

देश में लगातार 7वें दिन कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 9 लाख से नीचे रही। आज भी संक्रमण के 75,000 से कम नए मामले सामने आए और लगातार 12 दिनों से मृतक संख्या 1,000 से नीचे रही।

India surges to third-highest number of global coronavirus cases

भारत में 17 सितंबर को कोविड-19 के अब तक के सर्वाधिक 97,894 मामले सामने आए थे। नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक, देश में वर्तमान में कोरोना वायरस के 8,12,390 मरीजों का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 11.12% है। कोविड-19 के मामले में मृत्यु दर 1.52% है।

भारत में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख का आंकड़ा पार कर गए थे। यह आंकड़ा 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख और 11 अक्टूबर को 70 लाख की संख्या को पार कर गया।

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.