December 19, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

इनामी भूमाफिया हिस्ट्रीशीटर रामदास गिरफ्तार:-

1 min read

डीआईजी और एसपी वेस्ट की टीम ने की गिरफ्तारी शूट रेंज की जमीन प्ला¨टग कर बेचने का है आरोप एक महीने तक पुलिस को छकाने वाला इनामी हिस्ट्रीशीटर रामदास प्रधान आखिर पुलिस के हत्थे चढ़ गया। डीआईजी और एसपी वेस्ट की टीम ने रामदास की गिरफ्तारी की है। पुलिस से पूछताछ में रामदास ने अपने कई साथियों के नाम कबूले हैं, जो कि उसके साथ कटरी की सरकारी जमीनों को खरीदने व बेचने का काम करते थे।

History Sheeter Ramdas Arrested For Grabbing Government Land - कानपुर:  सरकारी जमीन कब्जाने का आरोपी हिस्ट्रीशीटर रामदास गिरफ्तार - Amar Ujala  Hindi News Live

रामपुर कटरी निवासी रामदास ने पुलिस शू¨टग रेंज की साढ़े बारह बीघा जमीन पर भी प्ला¨टग करके बेच दी थी। जानकारी होने पर डीआईजी डॉ। प्री¨तदर सिंह के निर्देश पर पुलिस महकमा हरकत में आया और आनन फानन जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया। कोहना थाने में रामदास, सुरेशपाल आदि के खिलाफ सरकारी जमीन को कब्जा करने और उसे बेचने के आरोप में मुकदमा दर्ज हुआ। पुलिस के बाद केडीए और ¨सचाई विभाग भी हरकत में आया। अब तक हुई जांच में रामदास भूमाफिया गिरोह का सरगना बताया जा रहा है। पिछले दिनों पुलिस ने रामदास के बेटे राजेंद्र को गिरफ्तार करके जेल भेजा था। हालांकि उसकी जमानत हो चुकी है। पुलिस ने रामदास को पकड़ने के लिए 20 हजार का इनाम भी रखा था।

एसपी वेस्ट डॉ। अनिल कुमार ने बताया कि सैटरडे को पुलिस ने रामदास को भी गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में रामदास ने स्वीकार किया है कि वह राजूपाल, सुरेशपाल, सुजीत और अपने बेटे राजेंद्र के साथ मिलकर कटरी में सरकारी जमीनों को खरीदने बेचने के काम शामिल था।

land mafia ramdas arrested by plotting and selling on twelve and a half  bigha land of police shooting range in Katri
कटरी में जमीनों की रजिस्ट्री को लेकर पूछे गए पुलिस के सवालों जवाब राजस्व विभाग ने भेज दिया है। जवाब में रिकार्ड में हेराफेरी और अनियमितताओं का जिक्र न करते हुए, केवल ये रिपोर्ट दी गई हैं कि जो भी रजिस्ट्रियां हुई हैं, वे नियमानुसार है। विभाग ने केवल रजिस्ट्री प्रक्रिया के बारे में बताया है कि उनके पूरे रिकार्ड को लेकर जवाब मांगा गया था। सीओ कर्लनगंज दिनेश कुमार शुक्ला ने राजस्व विभाग द्वारा नियमानुसार रजिस्ट्री होने के जवाब मिलने की पुष्टि की है।

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.