हैदराबाद के लिए ऑरेंज अलर्ट, इन राज्यों में हो सकती है बारिश:-
1 min readमौसम विभाग ने सोमवार को भी हैदराबाद में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक हैदराबाद सहित पूरे तेलंगाना में एक बार फिर से बारिश हो सकती है। कहीं-कहीं आंधी तूफान की आशंका व्यक्त की गई है।
भारत मौसम विभाग (आईएमडी ) के मुताबिक अरब सागर के ऊपर बना निम्न दबाव का क्षेत्र और ज्यादा मजबूत हो गया है। यह दबाव का क्षेत्र भारतीय तट से दूर जा रहा है। आंध्रप्रदेश और रायलसीमा में अगले 4 दिनों तक गरज-चमक और तेज हवा के साथ भारी बारिश की आशंका है।
स्काईमेट वेदर के मुताबिक अगले 24 घंटे में गुजरात, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और अंडमान व निकोबार द्वीप समूह पर भारी बारिश के साथ कई क्षेत्रों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना
है। इसके साथ ही महाराष्ट्र, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, दक्षिण और दक्षिण-पूर्वी राजस्थान और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। साथ ही कर्नाटक, केरल और दक्षिणी मध्यप्रदेश के भी कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है।
तेलंगाना, हैदराबाद और कर्नाटक के अनेक हिस्सों में रविवार को बाढ़ के हालात गंभीर बन गए। कर्नाटक के 4 प्रभावित जिलों में सेना को लगाया गया है। हैदराबाद में बारिश से जुड़ी अलग-अलग घटनाओं में 3 लोगों की मौत हो गई।