December 12, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

महिला ने लगाया गंभीर आरोप पांच पुलिसवालों ने 10 दिन तक थाने मेंकिया बलात्कार :-

1 min read

मध्य प्रदेश के रीवा जिले का मनगांव इलाका. यहां 20 साल की एक महिला ने पांच पुलिसवालों पर गैंगरेप का आरोप लगाया है. उसका कहना है कि मई में 10 दिन तक उसे लॉकअप में रखा गया| इस दौरान थाना इंचार्ज, सब डिविज़नल पुलिस अफसर समेत पांच पुलिस वालों ने कई बार उसका रेप किया|

मध्य प्रदेशः युवती का गंभीर आरोप- '10 दिनों तक लॉकअप में रखकर 5 पुलिसकर्मी  करते रहे रेप', जांच शुरू - Mp woman alleges gangrape by five cops for days  in lock up

टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक, महिला के ऊपर हत्या का आरोप है और वो फिलहाल जेल में बंद है. 10 अक्टूबर को एडीजे और वकीलों की एक टीम जेल का दौरा करने गई थी, जहां महिला ने उन्हें आपबीती सुनाई| इस मामले पर जिला जज ने जांच के आदेश दिए हैं और रीवा के एसपी राकेश सिंह से एक्शन लेने को कहा है|

एसपी ने कहा कि उन्हें फिलहाल पत्र नहीं मिला है. महिला का आरोप है कि उसके साथ 9 से 21 मई के बीच रेप हुआ, जबकि पुलिस का कहना है कि उसे 21 मई को गिरफ्तार किया गया था. महिला ने कहा कि उसे हिरासत में लेकर लॉकअप में रखा गया था जहां एसडीओपी थाना इंचार्ज और तीन कॉन्सटेबल्स ने उसके साथ रेप किया|

10 अक्टूबर को दिए गए अपने बयान में महिला ने कहा कि एक महिला कॉन्सटेबल ने इस बात का विरोध भी किया था लेकिन उसे अधिकारियों ने फटकार लगा दी थी|

आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक, लीगल टीम्स को महिला कैदियों से जेल में मिलना होता है और इसकी रिपोर्ट तैयार करनी होती है. एडवोकेट सतीश मिश्रा जो इस टीम का हिस्सा थे| उन्होंने बताया, “हमने उससे पूछा कि आपने पहले इस बारे में क्यों नहीं बताया, तो उसने कहा कि तीन महीने पहले उसने इस बात की जानकारी वार्डन को दी थी|

वार्डन ने भी इस बात को स्वीकार किया कि कैदी महिला ने उसे गैंगरेप की जानकारी दी थी. रीवा जिले की बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र पांडे ने कहा, “महिला का बयान एडीजे द्वारा दर्ज किया गया और मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने रखा गया जिन्होंने इसे जिला न्यायाधीश को सौंप दिया. 14 अक्टूबर को न्यायाधीश ने न्यायिक जांच का आदेश दिया और एसपी को पत्र लिखा|

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.