December 18, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

सनी लियोनी और करिश्मा तन्ना की फिल्म बनी वेबसीरिज ‘बुलेट्स’, ट्रेलर में दिखी हॉटनेस:-

1 min read

सनी लियोनी और करिश्मा तन्ना को लेकर 2015 में एक फिल्म बन रही थी जिसका नाम था ‘टीना एंड लोलो’। यह फिल्म बनना शुरू हुई और डिब्बा बंद हो गई। कोई खबर सुनने को नहीं मिली कि आखिर फिल्म रिलीज क्यों नहीं हुई।

देश की खबरें | आज शाम छह बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री मोदी |  LatestLY हिन्दी

अब ओटीटी का जमाना है और प्लेटफॉर्म्स को दिखाने के लिए कंटेंट चाहिए। बस, टीना एंड लोलो को वेबसीरिज की शक्ल दे दी गई है। नाम भी नया रखा गया है- बुलेट्स। ट्रेलर भी जारी कर दिया गया है। एमएक्स प्लेयर पर ये सीरिज 30 अक्टोबर से दिखाई जाएगी।

देवांग ढोलकिया द्वार निर्देशित इस फिल्म (सीरिज) में सनी लियोनी और करिश्मा तन्ना का सेक्सी अवतार नजर आ रहा है। साथ में ये दोनों एक्शन करती भी नजर आ रही हैं।

Bullets MX Player Web Series Review in Hindi: सनी लियोन वेब सीरीज़ की पूरी  कहानी जाने

दो मिनट लंबे इस ट्रेलर में टीना और लोलो की जिंदगी की झलक देखने को मिल रही है। ये दोनों दो देशों के बीच होने वाली हथियारों की गैर कानूनी डील में उलझती हैं। पुलिस और गुंडे पीछे लग जाते हैं और दोनों अपने आपको बचाने में लग जाती हैं।

सनी और करिश्मा की जुगलबंदी दर्शकों को कितना पसंद आती है, देखने वाली बात होगी|

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.