December 31, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

जगमगाते सीनियर्स सिद्धार्थ शुक्ला, गौहर खान और हिना खान बिग बॉस 14 से हुए बाहर:-

1 min read

बिग बॉस 14 के घर से तूफानी सीनियर्स सिद्धार्थ शुक्ला, गौहर खान और हिना खान विदाई हो जाती हैl बुधवार को प्रसारित हुए एपिसोड में दिखाया गया कि सिद्धार्थ शुक्ला की टीम हार जाती हैl इसके चलते पवित्रा पूनिया और एजाज खान को घर के रेड जोन में शिफ्ट कर दिया जाता है।

घर के पहले कैप्टन के लिए captaincy टास्क खेला जाता हैl इस दौरान घर के सभी सदस्य रणनीति बनाते नजर आते हैंl टास्क को लेकर जान कुमार सानू और निक्की तंबोली में भी जोरदार बहस भी होती हैl इसके पहले सिद्धार्थ शुक्ला, हिना खान और गौहर खान में भी तीखी नोकझोंक होती हैl सिद्धार्थ शुक्ला का मानना होता है कि उनकी टीम नियमों के अनुसार खेल रही होती हैl

Bigg Boss 14: गौहर खान और हिना खान ने सिद्धार्थ शुक्ला पर लगाया चीटिंग का  आरोप, गौहर बोलीं- इस घर में अगर रूल्स की अहमियत है तो दिखाइए बिग बॉस | BHN  News

हालांकि हिना खान और गौहर खान को ऐसा नहीं लगता हैl इसे लेकर तीनों भी सीनियर्स के बीच सहमति नहीं बन पाती और बहुमत के आधार पर निर्णय लिया जाता हैl इसमें सिद्धार्थ शुक्ला की टीम को हारा हुआ घोषित किया जाता है। इस बीच शहजाद देओल भी घर से बेघर हो जाते हैंl घर की captaincy के टास्क के संचालक का दायित्व पवित्रा और एजाज को सौंपा जाता हैl बिग बॉस 14 के घर में अब निक्की तंबोली, एजाज खान, पवित्रा पूनिया, रुबीना दिलैक, जैस्मिन भसीन, अभिनव शुक्ला, निशांत सिंह मलकानी, जान कुमार सानू और राहुल वैद्य हैं। अब तक घर से सारा गुरपाल और शहजाद देओल का निष्कासन हो चुका हैंl

Bigg Boss 14, October 21 written update: It's game over for Sidharth  Shukla's team; Shehzad Deol gets evicted | PINKVILLA

सारा गुरपाल ने बाहर निकलने के बाद कहा था, ‘मुझे लगता है कि दर्शकों ने यह सब देखा है। मैं बहुत से ऐसे लोगों को जानती हूं जिन्होंने मेरे निष्कासन के बाद बिग बॉस देखना बंद कर दिया है क्योंकि उन्हें लगता है कि यह अनुचित था।’ यह पूछे जाने पर कि क्या वह सिद्धार्थ से इस बारे में लड़ना चाहेंगीl इस पर सारा ने कहा, ‘नहीं, मुझे नहीं लगता कि मैं कभी उनसे बात करना चाहूंगी। यहां तक कि सिद्धार्थ भी जानता है कि वह गलत था, इसलिए अब वह जो भी कहेगा वह मायने नहीं रखता। मुझे लगता है कि इन चीजों को छोड़ना बेहतर है। भगवान देख रहा है और इस अनुभव ने मुझे साहस और अधिक ताकत दी है।’ सारा ने कहा कि उनके समय से पहले बिग बॉस के घर से निकलने के लिए सिद्धार्थ शुक्ला जिम्मेदार हैं।

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.