December 13, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

उत्तर प्रदेश : शौहर ने सऊदी अरब से फ़ोन पर दिया तीन तलाक,पांच के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

1 min read

कानपुर : सुजातगंज में रहने वाली एक महिला को उसके शौहर ने सउदी अरब से फोन पर तीन तलाक दे दिया।उसने शौहर समेत चार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।

सुजातगंज निवासी महिला हिना परवीन अंसारी ने पुलिस को बताया कि उसका निकाह इसी साल जुलाई में बाबूपुरवा के अजीतगंज निवासी नूरजादे उर्फ ईशान से हुआ था।

देवर फैजान ने निकाह के दो दिन बाद ही उसके साथ अभद्रता की।शिकायत करने पर सास सना व ससुर सलीम ने उल्टा उसे ही गलत ठहराया और मायके से पांच लाख रुपये लाने का दबाव बनाने लगे।

शौहर से शिकायत की,तो उसने मारपीट कर उसे मायके भेज दिया।दो माह पहले शौहर नूरजादे नौकरी करने सउदी अरब चला गया।वहां से उसने फोन कर तीन तलाक दे दिया।हीना की तहरीर पर पुलिस ने शौहर,सास,ससुर व देवर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.