अपने क्वार्टर में पुलिस कांस्टेबल ने कीटनाशक पीकर दी जान
1 min readछत्तीसगढ़ : धमतरी में एक कांस्टेबल ने आत्महत्या कर ली।पुलिस ने सोमवार को बताया कि उसने कीटनाशक जहर पी लिया।एक अधिकारी ने बताया कि कांस्टेबल रविंद्र साहू(25)ने मगारिऑड पुलिस स्टेशन में स्थित अपने क्वार्टर में कीटनाशक पी लिया।
उल्टियां होने पर उसे पास के एक अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया।रविंद्र को धमतरी के ब्लॉगर अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा था,लेकिन उसने रास्ते में दम तोड़ दिया।
उसके पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।जांच में सुसाइड के कारणों का स्पष्ट पता चल पाएगा।साहू कुरूड जिले के मोंगरा गांव का निवासी था।वह 2016 में मगारिऑड पुलिस स्टेशन में तैनात हुआ था।
loading...