उत्तर प्रदेश राशन की लाइन में खड़े लोगों को कार ड्राइवर ने मारी टक्कर:-
1 min readहुसैनगंज स्थित क्ले स्क्वायर के पास राशन दुकान में लाइन में लगे लोगों को तेज रफ्तार कार ड्राइवर ने उड़ा दिया। सभी शनिवार दोपहर राशन लेने के लिए अपनी बारी का इंजतार कर रहे थे। इसी दौरान नशे में धुत कार सवार राशन दुकान में लाइन में लगे लोगों को एक के बाद उड़ाया चला गया। हादसे में 11 साल के मासूम बच्चे समेत 8 लोग घायल हो गए। इससे आक्रोशित लोगों ने कार में तोड़ फोड़ कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ड्राइवर को अरेस्ट कर लिया।
क्ले स्क्वायर के सामने एक गली में शनिवार को राशन की दुकान में राशन बांटा जा रहा था, जहां करीब एक दर्जन से ज्यादा लोग लाइन लगाकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान अचानक तेज रफ्तार कार राशन दुकान के बाहर से गुजरी और महज तीन मिनट में गली में कोहराम मच गया। चारों तरफ चीख पुकार मच गई। कार ड्राइवर स्वामी नाथ ने एक के बाद एक राशन दुकानों के बाहर लाइन में लगे 8 लोगों को टक्कर मार दी। इसके बाद ड्राइवर ने भागने की कोशिश की।
हादसे के बाद आक्रोशित भीड़ ने कार पर पथराव कर दिया। साथ ही घेराव कर ड्राइवर को दबोच लिया। सूचना पर पहुंची हुसैनगंज पुलिस ने कार को अपने कब्जे में ले लिया और नशे में धुत ड्राइवर स्वामी नाथ को गिरफ्तार कर लिया।
हादसे के बाद आक्रोशित भीड़ ने कार पर पथराव कर दिया। साथ ही घेराव कर ड्राइवर को दबोच लिया। सूचना पर पहुंची हुसैनगंज पुलिस ने कार को अपने कब्जे में ले लिया और नशे में धुत ड्राइवर स्वामी नाथ को गिरफ्तार कर लिया।
घायलों में 11 साल का मासूम भी शामिल इंसेपक्टर दीपक कुमार बिष्ट ने बताया कि घायलों में 11 साल का बच्चा जैद के अलावा जहरू निशा, राजेंद्र, जितेंद्र, अनुराग, सचिन, माला सोनकर, अफरोज जहां शामिल हैं।
इंसेपक्टर दीपक कुमार बिष्ट ने बताया कि घायलों में 11 साल का बच्चा जैद के अलावा जहरू निशा, राजेंद्र, जितेंद्र, अनुराग, सचिन, माला सोनकर, अफरोज जहां शामिल हैं।