December 18, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

नरसिंहपुर में हाइवे पर दो कंटेनरों में टक्कर के बाद कार भी टकराई, तीन घायल:-

1 min read

राष्ट्रीय राजमार्ग- 44 पर सोमवार की सुबह करीब साढ़े 11 बजे करेली व लिंगा के बीच दो कंटेनरों में टक्कर हो गई। इसी दौरान पीछे से आ रही एक कार भी कंटेनर के पिछले हिस्से से टकरा गई। जिससे दोनों कंटेनरों के चालक सहित एक अन्य सवार घायल हो गया। करेली थाना प्रभारी अनिल सिंघई ने बताया कि तीनों घायलों को वाहनों में फंसने के कारण मुश्किल से निकाला गया और तत्काल जिला अस्पताल भिजवाया गया है। फिलहाल घायलों के नाम पता ज्ञात नही हो सके हैं।

प्रतापगढ़ में हुए दर्दनाक हादसे में एक परिवार के 9 लोगों की मौत, कमजोर दिल  वाले ना देखें तस्वीरें - 9 people of one family died in painful accident in  pratapgarh - UP Punjab ... उनकी हालत अभी कुछ बताने की स्थिति नहीं है। दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हाइवे से हटाने कार्रवाई की जा रही है। जिससे यातायात प्रभावित न हो। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पुलिस और एनएचआई का अमला भी मौके पर पहुंच गया है और दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटाने की कार्रवाई की जा रही है।

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.