बस हादसे के मृृतक आश्रित को 20-20 लाख रूपए मुआवजा दे सरकार- अखिलेश यादव
1 min readलखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 8 जुलाई 2019 को आगरा-लखनऊ एक्सपेे्रस वे बस हादसे में 29 लोगों की मृृत्यु पर परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए इस बात पर शोक जताया है कि सरकार ने न तो मृृतक आश्रितोें की सुध ली है और नहीं उन्हंे आर्थिक मदद दी है। उन्होेने प्रत्येक मृृतक आश्रित परिवार को 20-20 लाख रूपए मुआवजे में दिए जाने की मांग की है।
अखिलेश यादव से आज जगन्नाथपुरम कालोनी, तिवारीगंज, चिनहट,लखनऊ निवासी मृृतक इंजीनियर सिद्धार्थ दुबे पुत्र राजेश दुबे के परिजनों ने भी भंेट की। अखिलेश यादव ने पीड़ित परिवार के प्रति राज्य सरकार के संवेदना शून्य व्यवहार की निंदा की है और तत्काल श्री सिद्धार्थ दुबे के परिवारीजनों को सांत्वना तथा मदद दिए जाने की मांग की है।
loading...