December 18, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

आदर्श नगर में प्रधानमंत्री जन औषधि योजना के अंतर्गत जन औषधि केंद्र का शुभारंभ किया :-

1 min read

वार्ड 17 आदर्श नगर में उत्तरी दिल्ली नगर निगम शिक्षा समिति की अध्यक्षा गरिमा गुप्ता व उनके पति श्री अरुण उदय गुप्ता ने प्रधानमंत्री जन औषधि योजना के अंतर्गत जन औषधि केंद्र का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश अध्यक्ष श्री आदेश गुप्ता उपस्थित रहे जिनके करकमलों द्वारा केंद्र का उद्घटान किया गया। इस अवसर पर भाजपा केशवपुरम जिलाध्यक्ष राज कुमार भाटिया, ने जन औषधि योजना के अंतर्गत जन औषधि केंद्र खोले जाने परनिगम पार्षद गरिमा गुप्ता को बधाई दी l
दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता जी ने निगम पार्षदा गरिमा गुप्ता और उनके पति श्री अरुण गुप्ता की प्रशंसा करते हुए कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में पूरी दिल्ली के सभी वार्डो में इस केंद्र को खोले जाने की योजना है ताकि अधिक से अधिक लोग इस योजना से लाभवन्तित हो सके।

दिल्ली के सभी वार्डों में जन औषधि केंद्र खोले जाने की योजना : आदेश गुप्ता -  Delhi New Delhi City Local News
अरुण उदय गुप्ता ने बताया कि जन औषधि केंद्र की दवाई गुणवत्ता पूर्ण तथा भारत सरकार द्वारा सत्यापित दवाई हैं जिसे लेने पर ग्राहक दवाइयों के ख़र्चे पर 50% से 80% तक की बचत कर सकते हैं। आदेश गुप्ता ने कहा कि लोगों के स्वास्थ्य की दृष्टि से प्रधानमंत्री जन औषधि योजना बहुत ही महत्वपूर्ण योजना है। इसका गहनता से अध्ययन करें तो यह पता चलता है कि मोदी सरकार की हर योजना से जनता सीधे लाभान्वित होती है।
उन्होंने कहा कि आमतौर पर दवाइयां बहुत महंगी होती हैं, लेकिन जन औषधि केंद्र पर जेनेरिक दवाइयां 80 फीसद तक कम दामों पर मिलती हैं। यहां गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाता है। उन्होंने बताया कि दिल्ली में महिलाओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए एक रुपये की कीमत पर सैनिटरी नैपकिन भी उपलब्ध कराई जाती है।
इस अवसर पर भाजपा केशवपुरम जिलाध्यक्ष राज कुमार भाटिया, वरिष्ठ समाजसेवी सुरेश गुप्ता, निगम पार्षद गरिमा गुप्ता, अरुण उदय गुप्ता, निगम पार्षद नवीन त्यागी, मनीष अग्रवाल, अशोक जैन, पूर्व जिलाध्यक्ष रोशन कंसल, अजय शर्मा, आदर्श नगर के थानाध्यक्ष श्री सुधीर कुमार , RWA अध्यक्ष श्री प्रकाश अग्रवाल, अश्वनी चावला,माधव ड्रग्स से अशोक अग्रवाल, पूर्व निगम पार्षद परमेश चौहान, सराय पीपल थला से मंडल अध्यक्ष नितिन गोयल, पूर्व मंडल अध्यक्ष हरीश बत्रा जी , नरेश मलिक जी, महिला मोर्चा अध्यक्षा अंजना गुप्ता, दीपक अग्रवाल एवमं अन्य अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.