भारत में लॉन्च हुआ अविता एसेंशियल लैपटॉप, कीमत और रैम के मामले में लिनोवो के इस मॉडल से मुकाबला:-
1 min readअमेरिका की स्मार्ट टेक्नोलॉजी कंपनी अविटा ने अपना भारत में पॉकेट फ्रेंडली अविटा एसेंशियल लैपटॉप को लॉन्च किया है. ये लैपटॉप 14 इंच का है जिसकी डिस्प्ले फुल एचडी है. अविटा एसेंशियल की बैटरी 6 घंटे का बैकअप देती है. ये लैपटॉप तीन कलरः कॉन्क्रीट ग्रे, मैट्टे ब्लैक और मैट्टे व्हाइट में आ रहा है. अविटा का कहना है कि इस लैपटॉप का उद्देश्य लोगों को सस्ती कीमत पर स्थिरता, मजबूती और फ्लेक्सिलिबिटी की सुविधा देना है|
अविटा एसेंशियल की खासियत इसका लुक है, जिस पर कपड़े की तरह का टेक्सचर का डिजाइन दिया गया है और अभी अमेजन पर भारी डिस्काउंट के साथ मिल रहा है. भारत में इस लैपटॉप का प्राइज 17 हजार 990 रुपए है. लेकिन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल के तहत अमेजन इसे 14,990 रुपए में बेच रहा है. इसके अलावा अमेजन इसे नो कोस्ट ईएमआई पर दे रहा है, जिसकी कीमत 706 रुपए प्रति महीना है. इस लैपटॉप पर दो साल की ऑनसाइट वॉरंटी भी दी जा रही है|
कम कीमत में ये हैं दमदार फीचर्स अविटा एसेंशियल में विंडो 10 होम रन करेगा और इसकी 14 इंच की फुल एचडी(1920*1080 पिक्सल) डिस्प्ले बेजेल डिजाइ के साथ है. इसकी एंटी ग्लेयर स्क्रीन हैं, जो आपकी आंखों का नुकसान होने से बचाएगी. इसमें 2 मेगापिक्सल का वेबकैम भी है. ये डुअल कोर लैपटॉप इंटेल सेलेरॉन एन 4000 (क्लॉक्ड 2.6 गीगाहार्ट्ज) का प्रोसेसर है और इसमें 4जीवी की एलपीडीडीआर4 रैम है. इसमें 128जीबी की एसएसडी है और इसके साथ ही इंटेल यूएचडी ग्राफिक्स 600 दिया गया है. इसका नोइस-फ्री और फैनलेस डिजाइन इसे और भी बेहतरह बनाता है|
लेनेवो के थिंक विजन को टक्कर अविटा का ये लैपटॉप लेनेवो के थिंकविजन एम 14 को टक्कर दे रहा है. लेनेवो के इस लैपटॉप की डिस्प्ले फुल एचडी(1920*1080 पिक्सल) है. इसका बैटरी बैकअप तीन घंटे का है. वजन के मामले में ये अविटा के लैपटॉप को मात देता है|